स्वर्ण रेखा में कचरा डालने वालों की पेनल्टी की
ग्वालियर दिनांक 31 अक्टूबर 2008: निगमायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा के निर्देशानुसार आज नगर निगम के कचरा प्रबंधन के दल द्वारा सिचाई और पी.एच प्रोजेक्ट के अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा शनिदेव पुल के किनारे निवास करने वाले ऐसे व्यक्तियों जो अपने मकान की सीवर लाईनों का गंदा पानी स्वर्ण रेखा में बहा रहे थे तथा उनको बार बार सम्झाईस देने के बावजूद गंदा पानी बहाना बंद नही कर रहे थे ऐसे व्यक्तियों के विरूद्व पेनल्टी की कार्यवाही की गई। जिन व्यक्तियों के विरूद्व आज के अभियान में पेनल्टी की कार्यवाही की गई उनमें श्री प्रकाश धुव्रे पुत्र श्री साहूराम,श्री राजकुमार पुत्र श्री गेंदालाल, श्री कैलाशनारायण पुत्र श्री मोतीलाल, श्री किशनलाल पुत्र मोतीलाल, श्री इरफान खां पुत्र श्री हबीव खां श्री अब्दुल हमीद खां पुत्र श्री अब्दुल रहीम खां श्री ओमप्रकाश आहुजा पुत्र श्री जेठानंद आहूजा श्री मनीषा चावला पुत्री अशोक कुमार के विरूद्व 500/500 रूपये पेनल्टी अधिरोपित की गई । इसके अतिरिक्त श्री ब्रजमोहन कोरी पुत्र बालपन्नालाल श्री हिमाचल सिंह चन्देल पुत्र श्री छत्तर सिंह श्रीमती रचना श्रीवास्तव पत्नी श्री महेन्द्र श्रीवास्तव री किशनलाल पुत्र श्री कुन्दनलाल कृपलानी श्री ज्ञानचन्द्र पुत्र श्री सोहनलाल द्वारा अभियान दल को पेनल्टी की राशि जमा नही कराई गई परिणामरूपरूप इनके विरूद्व न्यायालय मे चालान पेश करने की कार्यवाही की जा रही है । निगमायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा ने नागरिको से अपील की है की वे स्वर्णरेखा नदी में कचरा न डाले अन्यथा उनके विरूद्व गम्भीर वेधानिक कार्यवाही की जा सकती है।
निरीक्षण दल मे सहायकं कचरा प्रबंधन अधिकारी ब्रजेश सिंह क्षेत्रााधिकारी क्षेत्र क्र 18 अजय सिंह सिचाई विभाग तथा पी.एच ई प्रोजेक्ट के अधिकारी उपस्थित थे ।
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
2 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें