सेना शिक्षा कोर में हवलदार शिक्षकों की भर्ती
ग्वालियर, 4 नवम्बर 08/ जिला सेना भर्ती कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना शिक्षा कोर में पढ़ाने के लिए 'एक्स' और'वाय वर्ग में हवलदार शिक्षक के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं । यह भर्ती केवल मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के पुरूष उम्मीदवारों के लिए आयोजित होगी । प्रार्थी का जन्म 21 अप्रैल 1984 से 20 अप्रैल 1989 के बीच होना चाहिए। वर्ग एक्स'के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ए.बी.एड . या एम.ए.या एम.एस.सी.उत्तीर्ण होना चाहिए । वर्ग वाय के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ए.या बी.एस.सी. उत्तीर्ण होना चाहिए ।
निर्धारित योग्यता के इच्छुक उम्मीदवार हेडक्वार्टर रिकूटिंग, जोन टी-23, रिज रोड़, जबलपुर पते पर आवेदन कर सकते हैं ।
आवेदन पत्र मिलने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2008 है । अधिक जानकारी के लिए मुख्यालय भर्ती क्षेत्र जबलपुर या अपने नजदीकी सेना भर्ती कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं ।
जिन अभ्यर्थियों का आवेदन पत्र सही पाया जायेगा । उनकी शारीरिक स्वस्थता की जाँच (पी.एफ.टी.) 08 नवम्बर 2008 को सागर की बजाय अब ग्रेनेडियर्स रेजिमेन्टल सेन्टर के स्टेडियम जबलपुर (म.प्र.) में सुबह 05.00 बजे होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें