शनिवार, 1 नवंबर 2008

निगमायुक्त ने विघुत व्यवस्था का निरीक्षण किया

निगमायुक्त ने विघुत व्यवस्था का निरीक्षण किया
ग्वालियर दिनांक 31 अक्टूबर 2008: निगमायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा द्वारा दीपावली के पर्व पर विघुत विभाग द्वारा शहर में की गई विघुत संधारण्ा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त पडाव पुल, एम.एल.बी कॉलेज, जयेन्द्रगज, हॉस्पीटल रोड,माडरे की माता, कम्पू होते हुये महाराज बाडा पहुचें तथा निरीक्षण में समस्त हाई मास्ट तथा सोडियम लैम्प जलते पाये गये । निगमायुक्त इसके पश्चात नई सडक जनकगंज जीवाजीगंज होते हुये गोल पहाडिया पहुंचे जहां सब्जी मण्डी के द्वार पर स्थित हाई मास्ट बंद पाया गया जिसे तुरन्त चालु कराये जाने के निर्देश निगमायुक्त द्वारा कार्य पालनयंत्री श्री कौचर को दिये । निगमायुक्त द्वारा इसके पश्चात गोल पहाडिया होते हुये लैण्ड फिल साइड पर विघुत व्यवस्था का निरीक्षण किया विश्वविद्यालय होते हुये शकुंतला पुरी दर्पण कॉलोनी में विघुत व्यवस्था की प्राप्त शिकायतों का निरीक्षण किया ं तथा दर्पण कॉलोनी में मंशापर्ूण्ण हनुमान मंदिर तथा निगम के कम्यूनिटी हॉल की बिल्ंडिग पर अंधेरा होने पर कार्यपालन यंत्री को उक्त स्थानो पर प्रकाश व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। निगमायुक्त द्वारा ठाटीपुर सुरेश नगर स्टेशन बजरिया में विघुत व्यवस्था का निरीक्षण करने पर अधिकांश लाइटे जलती पायी गई। निगमायुक्त के साथ निरीक्षण के दौरान कचरा प्रबंधन अधिकारी के.के श्रीवास्तव उपायुक्त मुरार डॉ प्रदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: