नि:शक्तजनों के लिये विशेष शिविर 10 एवं 11 फरवरी को
ग्वालियर, 4 फरवरी 09 / नि:शक्तजनों के लिये विशेष शिविरों का आयोजन 10 एवं 11 फरवरी को इन्डियन मेडीकल एसोसियेशन एवं रोटरी क्लब के साथ मिलकर किया जायेगा । महावीर भवन कम्पू लश्कर में 10 फरवरी को तथा सिविल अस्पताल डबरा में ग्यारह फरवरी को शिविर लगाया जायेगा । शिविरों का समय प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा ।
सामाजिक न्याय विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर का सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र एवं जनपद पंचायत मुरार के नि:शक्तजनों का स्वास्थ्य परीक्षण महावीर भवन कम्पू में तथा जनपद पंचायत डबरा एवं नगरीय क्षेत्र डबरा के नि:शक्तजनों का स्वास्थ्य परीक्षण सिविल अस्पताल डबरा में होगा । नि:शक्तजनों के लिये नि:शुल्क भोजन आदि की व्यवस्था प्रायोजक संस्था द्वारा की जायेगी । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने पेम्पलेट, पोस्टर, दूरदर्शन के द्वारा शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं । साथ ही सर्वे के अनुसार चिन्हित नि:शक्तजनों को अधिक से अधिक संख्या में भिजवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं ताकि आयोजित शिविर में अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को शिविर का लाभ मिल सके ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें