गुरुवार, 5 फ़रवरी 2009

लोक अदालत का आयोजन 6 फरवरी को

लोक अदालत का आयोजन 6 फरवरी को

ग्वालियर, 4 फरवरी 09 / आगामी 6 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे जिला न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयेजन किया जायेगा । जिला एवं न्यायाधीश      श्री ए.के.मिश्रा के मार्गदर्शन में माह के प्रत्येक शुक्रवार एवं माह में प्रथम व तृतीय शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है । इस लोक अदालत में दीवानी फौजदारी, मोटरयान दुर्घटना क्लेम एवं लोक उपयोगी सेवाओं के प्रकरण निराकृत किये जायेंगे । लोक अदालत की खण्डपीठ क्रमांक - 1 के पीठासीन अधिकारी श्री सी.के.खरें अपर जिला न्यायाधीश एवं खण्डपीठ क्रमांक-2 के पीठासीन अधिकारी श्री ए.के.जैन रजिस्टार जिला न्यायालय एवं खण्डपीठ क्रमांक-3 के पीठासीन अधिकारी श्री ओ. पी. एस. रघुवंशी, जे.एम.एफ.सी. एवं सदस्यों द्वारा प्रकरणों का निराकृत किये जायेंगे । लोक उपयोग सेवाओं की खण्डपीठ की अध्यक्ष श्रीमती गिरिवाला सिंह अपर जिला न्यायाधीश एवं सदस्य श्री ओ.पी.भार्गव कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, श्रीमती अर्चना शिंगवेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सदस्य द्वारा प्रकरण निराकृत किये जायेंगे ।

       पक्षकारों से अपील है कि वह अधिक से अधिक संख्या में लोक अदालत से प्रकरणों को निराकृत कराकर लोक अदालत का लाभ उठायें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: