जिला न्यायालय परिसर में 8 नवीन न्यायालयीन कक्षों का निर्माण
न्यायमूर्ति श्री सुभाष संवत्सर द्वारा भूमिपूजन आज
ग्वालियर 4 फरवरी 09 । जिला न्यायालय परिसर में आठ नवीन न्यायालयीन कक्षों के निर्माण हेतु गुरूवार 5 फरवरी 09 को भूमिपूजन होगा । भूमिपूजन उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के माननीय न्यायमूर्ति श्री सुभाष संवत्सर प्रशासनिक एवं पोर्टफोलियो न्यायाधिपति सांय 5.30 बजे करेंगें । खंडपीठ के माननीय न्यायमूर्तिगण इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि होंगे ।
जिला न्यायालय परिसर में 8 नवीन कक्षों के निर्माण के संबंध में जानकारी देते हुये जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए के मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में जिला न्यायाधीश के अतिरिक्त अपर जिला न्यायाधीश, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 एवं 2 के कुल 41 न्यायालय स्थापित हैं । निकट भविष्य में 10 से 15 व्यवहार न्यायाधीश वर्ग -2 के नये न्यायालय ग्वालियर में स्थापित किये जाने हैं , जिसके लिये स्थान का अत्यंत अभाव है । उन्होंने आगे कहा कि ग्वालियर में लगभग 20 करोड़ रूपये की लागत से नया जिला न्यायालय भवन निर्मित किया जाना है, परन्तु अभी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है । जिसमें अधिक समय लगने की संभावना है । ऐसे में जिला न्यायालय ग्वालियर में लंबित प्रकरणों एवं न्यायालयों की संख्या को देखते हुये नये न्यायालय कक्ष उपलब्ध न होने से माननीय उच्च न्यायायलय द्वारा 8 न्यायालयीन कक्षों का निर्माण इसी परिसर में किये जाने हेतु एक करोड़ 36 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है ।
श्री मिश्रा ने जानकारी देते हुये कहा कि नये निर्माण कार्य में अधिवक्ताओं की आवश्यकता को ध्यान में रखा गया है । उनके लिये भूतल पर लगभग 15 मीटर न् 10 मीटर क्षेत्रफल का बरामदा सहित हॉल निर्मित किया जायेगा ताकि अधिवक्ताओं को भी पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो सके । साथ ही प्रस्तावित न्यायालयीन कक्षों का निर्माण कम समय में पूर्ण कराने का भी प्रयास किया जायेगा जिससे व्यवहार न्यायाधीश वर्ग के अतिरिक्त न्यायालयों के लिये भी अधिक संख्या में कक्ष उपलब्ध हो सकें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें