अ.भा. अंतर वि.वि. महापौर कप 20-20 क्रिकेट स्पर्धा जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर बाहर
ग्वालियर दिनांक 02.02.2009& नगर निगम ग्वालियर जोधपुर विश्वविद्यालय ने आज यहां नाकाउट दौर के मुकावले में जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर को कड़े संघर्ष में 8 रन से पराजित कर अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालीन महापौर कप 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया । देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय इन्दौर ने प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को 37 रनों से हराया ।
नगर निगम द्वारा आयोजित उक्त प्रतियोगिता के दूसरे दिन कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पर जोधपुर और जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के बीच मैंच खेला गया। जोधपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित ऑवरों में 5 विकेट खोकर 145 रन का स्कोर खड़ा किया । जोधपुर की पारी की शुरूआत अच्छी रही । पहले विकेट प्रदुत्य 21 रन के रूप में गिरा उन्हें मानवेंद ने क्लीनबोल्ड किया । दूसरे विकेट की साझेदारी में धीरेन्द्र सिंह ने रवीन्द्र के साथ शानदार बल्लेवाजी करते हुए 35 रन जोडे । धीरेन्द्र 28 रन के निजी स्कोर पर बलवीर के गेंद पर वोल्ड हुए। 106 रन के स्कोर पर जोधपुर के लगातार दो विकेट गिरे। अमित शर्मा 19 और रवीन्द्र जावा 35 रन बनाकर आउट हुए। शाहरूख खांन 26 और दिलीप भटट 6 रन बनाकर अविजित रहे । जीवाजी की ओर से सुधीर सिकरवार ने दो तथा मानवेन्द्र वलवीर व अभिषेक ने एक एक विकेट लिया। जवावी पारी में जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर की टीम निर्धारित में आठ विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। जीवाजी की शुरूआत अच्छी नही रही उसके यह विकेट 64 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। सातवें विकेट की साझेदारी में अमित चौधरी ओर हरीश यादव ने 42 रन जोड़कर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया । सातवां विकेट 106 रन के स्कोर पर हरीश यादव 17 रन के रूप गिरा। उन्हें विक्रम ने अमित के हाथों लपकवाया। अमित चौधरी 40 रन बनाकर अविजित रहे। अभिषेक अवस्थी ने 10 रन बनाये। उन्हें प्रशांत ने रन आउट किया। जोधपुर की ओर से नरेन्द्र पनवार ने 3 ओर प्रशांत, शाहरूख खान, रवीन्द्र व विक्रम सिंह ने एक-एक क्रिकेट लिया। आज खेले गये दूसरे मैच में देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय इंदौर ने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी को 37 रनों से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया। डी.ए.वी इंदोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुये देवेन्द्र सिसौदिया 36 ओर विपिन जागीरदार के 59 रों की बदोलत निर्धारित 20 ओवरो में 9 विकेट खोकर 138 रन बनाये। झांसी की ओर से अलीम बेग ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। जबाबी पारी झांसी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 102 रन ही बना सकी जिसमें सुमित कुलकर्णी ने शानदार 42 रनों की पारी खेली। विवेक तिवारी ने 12 रनों का योगदान किया। इंदौर की ओर से अमित मिलानी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। नगर निगम खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने बताया कि 3 फरवरी को पहला मैच दिल्ली विश्वविद्यालय विरूद्व जोधपुर विश्वविद्यालय (9 बजे) दूसरा मैच कलकत्ता विश्वविद्यालय विरूद्व ट्रिपल आई.टी.एम. ग्वालियर (1 बजे) तीसरा मैच एल.एन.आई.यू.पी. के ग्राउण्ड पर भावनगर विश्वविद्यालय विरूद्व सागर विश्वविद्यालय (12 बजे) के मध्य मैच खेले जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें