नवीन विकसित हो रही कॉलोनी के कॉलोनाईजरों, निर्माणकर्ता का सम्मेलन स्वास्थ्य संस्थान में सम्पन्न
ग्वालियर दिनांक 02.02.2009- नगर निगम ग्वालियर द्वारा आज शहर में विकसित हो रही नवीन कॉलोनियाें में नागरिक को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये शहर के विभिन्न कॉलोनाईजरों, रहवासियों तथा कॉलोनी निर्माण से जुड़ी से सरकारी एजेंसियों म0प्र0 गृह निर्माण मण्डल, जी.डी.ए., इत्यादि के सदस्यों का खुला सम्मेलन आयोजित किया गया। उक्त सम्मेलन में विभिन्न कॉलोनी, रहवासी तथा कॉलोनाईजरों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। सम्मेलन के दौरान शहर में नवविकसित हो रही कॉलोनियों में पार्क, पेयजल तथा आंतरिक विकास की समस्याओं पर नागरिकों द्वारा विचार रखे गये। कॉलोनाईजरों द्वारा इन समस्याओं के उचित समाधान न किये जाने पर नागरिकों द्वारा सुझाव दिये गये । चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री लड्डा द्वारा कहा गया कि अधिकांश कॉलोनी की समस्यायें विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित न हो पाने के कारण उत्पन्न होती है। शासन को इस प्रकार की नीति बनाई जानी चाहिये जिससे विभिन्न विभाग, कॉलोनी निर्माण में आपस में समन्वय स्थापित करें। शासकीय विभागों पर भी नियम बनाकर अंकुश लगाये जाने चाहिये।
निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा सुझाव दिया गया कि कॉलोनियों में प्रायवेट सहभागिता के तहत भी विकास पर जोर दिया जाना चाहिये तथा प्रायवेट बिल्डरों को विकास के लिये नियमित रूटीन खर्चे हेतु अपने बजट में प्रावधान रखना चाहिये। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आज जिन विषयों पर चर्चा की गई है उन बिन्दुओं को शासन के ध्यान में लाकर ऐसी पॉलिसी बनवाई जायेगी ताकि शहरी क्षेत्रों में विकसित हो रही नवीन कॉलोनियों में ज्यादा से ज्यादा जनसुविधायें उपलब्ध कराई जा सके।
आज की बैठक में आयुक्त नगर निगम ग्वालियर के अतिरिक्त चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जी.डी. लड्डा, उपायुक्त हाऊसिंग बोर्ड जोशी, जी.डी.ए. के सी.ओ. विजय अग्रवाल, नजूल अधिकारी राजेश बाथम, अपर कलेक्टर वेदप्रकाश शर्मा, बिल्डिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष आर.डी गुप्ता, सुधीर वाजपेयी तथा आनंद नगर कल्याण समिति, दीनदयाल नगर कल्याण समिति सहित विभिन्न संस्थाओं के रहवासी उपस्थित हुये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें