बुधवार, 4 फ़रवरी 2009

अभा.अंतर वि.वि महापौर कम 20-20 क्रिकेट दिल्ली,कलकत्ता व सागर सेमीफायनल में

अभा.अंतर वि.वि महापौर कम 20-20 क्रिकेट दिल्ली,कलकत्ता व सागर सेमीफायनल में  

ग्वालियर दिनांक 03.02.2009- ग्वालियर दिल्ली विश्वविद्यालय ने दिग्विजय रावत की नावादर् अध्ध्दशतकीय (69) पारी की बदौलत जे.एन.व्ही. विश्वविद्यालय जोधपुर को सात विकेट से पराजित कर प्रथम अखिल भारतीय अर्न्तविश्वविद्यालय 20-20 महापौर कप क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफायनल में प्रवेश किया वही कलकत्ता विश्वविद्यालय और हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर ने अपने मैंच जीतकर अंतिम चार में खेलने की जगह बनाई।

       कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पर आज सुबह दिल्ली विश्वविद्यालय ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। जोधपुर विश्वविद्यालय ने पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो मे 6 विकेट खोकर 146 रन का स्कोर खड़ा किया। जोधपुर की पारी की शुरूआत रही । पहले विकेट की साझेदारी में रविन्द्र जावा और प्रदुत्य सिंह ने 67 रन जोडकर मजबूत शुरूआत की । जोधपुर को पहला झटका प्रदुत्य सिंह (46) के रूप में लगा । उन्हें अग्निवेश ने शिवम के हाथों कैंच कराया। दूसरा विकेट जल्दी ही 69 के स्कोर पर धीरेन्द्र सिंह (01) का गिरा। अमित शर्मा जल्दी ही 12 रन बनाकर आउट हुए। पाचंवे विकेट की साझेदारी में शांहरूख खांन ने रविन्द्र के साथ मिलकर 29 रन जोड़े । रविन्द्र 45 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुए । शांहरूख खांन ने भी 34 रनों की उल्लेखनीय पारी खेली। दिल्ली की ओर से अग्निवेश व सतेन्द्र ने दो दो और तरूण ने एक विकेट लिया।

       जवाबी पारी में दिल्ली ने शानदार शुरूआत करते हुये 19.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य प्राप्त कर लिया। दिल्ली की पारी में दिग्विजय सिंह ने 69 रनों की नावाद पारी में एक छक्का व सात चौके जड़े। शिवम शर्मा ने 28 रनों का योगदान दिया। उन्हें धीरेन्द्र ने रन आउट किया। तरूण चतुर्वेदी ने भी 28 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें एक छक्का व तीन चोके जडे । जोधपुर की ओर से प्रशांत जाखड व शाहरूख खान ने एक-एक विकेट लिया।

       रूप सिंह स्टेडियम पर ही खेले गये एक अन्य मैच में कलकत्ता विश्वविद्यालय ने ट्रिपल आई.टी.एम. ग्वालियर को नो विकेट से पराजित कर सेमीफायनल में प्रवेश किया। कलकत्ता ने टॉस जीतकर ग्वालियर को बल्लेवाजी के लिये आंमत्रित किया। ग्वालियर की पूरी पारी 17.1 ओवर में 69 रन बनाकर सिमट गई। अंकुल यादव 18 ओर निखिल गुप्ता 10 रन के अलावा कोई बल्लेवाज दो अंकों में नहीं पहुंच सका। कलकत्ता के तनय ने 4 व जीत राय ने 3 विकेट चटकाए। जबाबी पारी में कलकत्ता वि.वि. ने राहुल मिश्रा नाबाद 24, ओर देवनाथ नाबाद 38 रन की बदौलत 10.5 ओवर में एक विकेट खोकर विजयी लक्ष्य प्राप्त कर लिया। ग्वालियर के लिये एक मात्र विकेट मुकेश लिया। एल.एन.आई.पी.यू. ग्राउण्ड पर खेले गये एक अन्य क्वार्टर फायनल मैच में हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर ने भावनगर विश्वविद्यालय को 25 रन से शिकस्त देकर अंतिम चार में खेलने की जगह बनायी। सागर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित ओवरों में 112 रन बनाये। जबाब में भावनगर की टीम निर्धारित ओवरों में मात्र 87 रन ही बना सकी। निगम खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने बताया कि 4 फरवरी को सेमीफायनल मैच खेले जायेंगे, पहला मैच प्रात: 9.00 बजे दिल्ली विरूद्व सागर, और दूसरा मैच कलकत्ता विरूद्व इंदौर दोपहर 12 बजे से खेला जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: