सहायक आयुक्त द्वारा पार्षदों के साथ वार्ड क्र. 16,17,18 का भ्रमण किया
ग्वालियर दिनांक 04.02.2009- सहायक आयुक्त गुलाबराव काले द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि क्षेत्र क्र. 5 में वार्ड क्र. 16, 17, 18 आनंद नगर, कॉचमिल, रेशममिल, प्रगति नगर, चन्दनपुरा आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया, निरीक्षण्ा के दौरान क्षेत्र में नालियॉ भरी पाई गई तथा जगह-जगह कचरे के ढेर लगे पाये गये तथा 11 बजे तक झाडू लगी नही पाई गई तथा कन्टेंनर के पास कचरे के ढेर पाये गये और न ही कंन्टेनर उठवाये गये, जिस पर सहायक आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई, निरीक्षण उपरान्त सीडीसी के सफाई कर्मचारी हिमाचल एवं गीता अनुपस्थित पाये गये तथा नगर निगम के स्थाई सफाई कर्मचारी रामस्वरूप/मटरू एवं कामता/बाबूलाल भी अनुपस्थित पाये गये। क्षेत्राधिकारी को अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिये गये।
राकेश शर्मा सीडीसी के ग्रुप मेनेजर को निर्देश दिये गये कि कचरा कन्टेनर के बाहर नही पाया जावे साथ ही कचरे से भरे हुये कन्टेनरों प्रतिदिन नियमित रूप से उठवाया जावे। साथ ही सीडीसी के दोंनो अनुपस्थित कर्मचारियों की अनुपस्थिति मान्य किये जाने के निर्देश भी दिये गये है ।
क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान नाले भरे होने एवं चेम्बर कवर टूटे पाये जाने पर संबंधित उपयंत्री को चेम्बर कवर रखवाये जाने तथा नाला सफाई बिस्मिल भवन के समीप नवीन मूत्राशय बनाये जाने के निर्देश संबंधित उपयंत्री को दिये गये, थ्री डी मशीन द्वारा नाला सफाई कराने का कार्य तत्काल प्रारंभ कराया गया। भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय कार्यालयों पर सफाई संतोषजनक नही पाये जाने पर दरोगा एवं सहायक दरोगाओं के विरूद्व वेतन वृद्वि रोकने का प्रस्ताव आयुक्त महोदय को प्रस्तुत किया जावेगा ।
वार्ड क्रमांक 18 में पानी की पाइप लाइन सीवर चेम्बर की मरम्मत कराने हेतु संबंधित जल प्रदाय एवं सीवर प्रोजेक्ट अधिकारियों को निर्देश दिये गये । भ्रमण के दौरान पार्षद सुरेन्द्र सिंह चौहान, रामनाथ खटीक एवं क्षेत्राधिकारी अशोक बांगडे, उपयंत्री केशव सिंह चौहान, पीएचई उपयंत्री मल्होत्रा एवं एम.एल. शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें