मदाखलत दस्ते ने अस्थाई अतिक्रमण हटाया
ग्वालियर दिनांक 19.01.2009- नगर निगम के मदाखलत दस्ते द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय 6 के उपयंत्री प्रमोद चौहान, भवन अधिकारी पवन सिंघल के शिकायती पत्र के आधार पर अनुपम नगर एक्सटेन्शन में 1800 वर्गमीटर की शासकीय भूमि पर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा टीनशेड डालकर अवैध निर्माण कर लिया गया था जिसे उपयंत्री भवन अधिकारी की निशानदेही में तुडवाया गया। इसके पश्चात क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 12 के अंतर्गत राजपायगा रोड़ पर सड़क चौड़ीकरण का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें आम रास्ते में मध्यप्रदेश राज्य विघुत मण्डल के द्वारा 33/11 के.व्ही उपकेन्द्र्र केन्द्रीय जोन नगर संभाग दक्षिण के द्वारा कंट्रोल रूप व ट्रांसफार्मर को सड़क पर लगा दिया गया था जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी । नगर निगम के द्वारा उसे शिफ्ट कराने के लिए विघुत मण्डल को साढ़े चार लाख का भुगतान करना पड़ा। कंट्रोल रूप का कमरा व बाथरूम यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहा था उसे विधुत मण्डल की मर्जी से तुड़वाया गया ।
माधव डिस्पेंसरी के गेट पर से चार चक्र ठेलो को हटवाया गया । माडरे की माता चौराहा, आम खो, बस स्टेण्ड, के.आर.जी कॉलेज चौराहा, कमला राजा हॉस्पिटल बाउण्ड्री के सहारे लगे ठेले एवं जवाहर कॉलोनी पर लगे ठेले व रॉक्सी रोड कलेक्ट्रेट रोड़, नजर बाग मार्केट, यूनिवर्सिटी रोड़, स्टेशन बजरिया, गांधी रोड, ठाटीपुर रोड़, आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया।
कार्यवाही दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक अजय सक्सेना, राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह, दरोगा श्याम शर्मा समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें