अ.भा. प्रथम महापौर कप अंतर वि.वि. 20-20 क्रिकेट दिल्ली और .ए.व्ही. इंदौर फायनल में खिताबी मुकाबला आज दूधिया प्रकाश में
ग्वालियर दिनांक 04.02.2009- दिल्ली विश्वविद्यालय ने आज यहां सेमीफायनल मुकाबले में हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर को नौ विकेट से पराजित कर अखिल भारतीय प्रथम महापौर कप अंतर विश्वविद्यालय 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फायनल में प्रवेश करलिया। वही डी.ए.व्ही इन्दौर ने कलकत्ता विश्वविद्यालय को हराकर खितावी होड़ में जगह बनायी।
कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पर नगर निगम की मेजवानी में चल रही उक्त प्रतियोगिता का पहला सेमीफायनल मुकाबला दिल्ली और सागर विश्वविद्यालय की टीमों के बीच हुआ जो की पूरी तरह नीरस रहा जिसमें दिल्ली ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। आज सुबह दिल्ली ने टॉस जीतकर सागर को बल्लेवाजी के लिए आंमत्रित किया । सागर की बल्लेवाजी जो शुरू से लडखड़ाई वह अंत तक नही संवर सकी और पूरी टीम 15.5 ओवरों में मात्र 51 रन बनाकर सिमट गयी। कमल 10 और नीरज तिवारी 11 रन के अलावा कोई भी बल्लेवाज दो अंको को नही छू सका। सागर की पारी को समेटने में रवि दीक्षित ने चार विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नीरज तिवारी ने 3 तथा अनुराग ने 2 व सतेन्द्र मलिक ने 1 विकेट चटकाया। जबावी पारी में दिल्ली ने 7.3 ओवर में एक विकेट खोकर विजयी लक्ष्य प्राप्त किया । दिल्ली का एक मात्र विकेट लोकेश शर्मा 17 रन के रूप में गिरा, उन्हें सुदीप ने संजय के हाथों लपकवाया । दिग्विजय सिंह 15 व अनुराग त्यागी 17 रन बनाकर अविजित रहे।
आज दूसरा सेमीफायनल मैच कलकत्ता विश्वविद्यालय और डी.एवी इन्दौर के बीच खेला गया। जिसमें डी.ए.वी इन्दौर ने 15 रनों से रोमांचक जीत दर्ज कर फायनल में खेलने की जगह बनायी । कलकत्ता विश्वविद्यालय ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया । डी.ए.व्ही इन्दौर ने बल्लेवाजी करते हुए 19.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 111 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें शिवांशु मालवीय ने 32 कपिल यादव ने 21 भूषण वर्मा ने 21 व अमित मिलानी ने 16 रनों का योगदान दिया। कलकत्ता विश्वविद्यालय की टीम 18.5 ओवर में सभी विकेट खोकर मांत्र 94 रन ही बना सकी । प्रांरभिक बल्लेवाजी कादर खान सर्वाधिक 42, अविक अधिकारी 21 रन के अलावा कोई भी बल्लेवाज टिककर नही खेल सका। इन्दौर के वसीम ने 4 कपिल यादव ने3 व रूपेश जादौन ने 2 विकेट लिये। नगर निगम खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान के अनुसार कल 5 फरवरी को दिल्ली और डी.ए.व्ही इन्दौर के बीच फायनल मैंच सायं 6 बजे से फ्लड लाइट में खेला जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें