मुन्ना भैया सेवानिवृत ,जनसंपर्क परिवार ने दी भावभीनी विदाई
ग्वालियर, 31 जनवरी 09 / महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के कार्यक्रम हों या फिर मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों की श्रृंखला रही हो । हर कार्यक्रम स्थल पर ''मुन्ना भैया''जनसंपर्क विभाग की गाड़ी का स्टेयरिंग थामे हमेशा आगे दिखाई दिये और विभागीय टीम को कव्हरेज के लिए समय से पहुँचाया । हर कार्यक्रम के लिए अधिकारी तो बदल जाते किन्तु गाड़ी की ड्रायविंग सीट पर मुन्ना भैया ही दिखई देते । दिन हो या रात अथवा तेज वर्षा व कड़कडाती ठंड रही हो या फिर शरीर को झुलसा देने वाली लू के थपेड़े । मुन्ना भैया ने कभी- पीठ नहीं दिखाई । अधिकारियों ने जहाँ भी चलने को कहा वहाँ वे खुशी-खुशी गये । ऐसेर् कत्तव्यनिष्ठ और दृढ़ जिजीविषा के धनी जनसंपर्क विभाग के वाहन चालक मुन्ना लाल राजपूत उर्फ मुन्ना भैया बसंत पंचमी शनिवार 31 जनवरी को सेवानिवृत हो गये । उनकीर् कत्तव्यनिष्ठता का इस बात से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे अपनी सेवानिवृति दिन के आखिरी लम्हों तक भी विभागीय वाहन चलाकर शासकीय सेवा का निर्वहन करते रहे ।
जनसंपर्क परिवार एवं नगर के पत्रकार जगत में ''मुन्ना भैया'' के नाम से लोकप्रिय श्री मुन्ना लाल राजपूत को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गत गणतंत्र दिवस पर समारोह के मुख्य अतिथि एवं उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजय वर्गीय ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया था।
बंसत पंचमी को सेवानिवृत हुए मुन्ना भैया को संभागीय जनसंपर्क कार्यालय परिवार ने भावभीनी विदाई दी । उनकी विदाई के अवसर पर संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री सुभाष अरोड़ा व उप संचालक श्री जी.एस.मौर्य सहित सर्व श्री हितेन्द्र सिंह भदौरिया, बी.एन.सिंह के.पी.सिंह दांगी, एन.के.गुलाटी आर.सी.इन्दौरिया, महेशचन्द्र जैन, राधेश्याम सविता,श्रीमती अलका माथुर, श्रीमती आशा पवार,सर्वश्री गोपीनाथ पाण्डेय,रतीराम शाक्य, राजेन्द्र सिंह ,संतोष बाथम, हरेन्द्र सिंह , विजय बहादुर सिंह चौहान,लक्ष्मण राव देशमुख, रमेश कुशवाह, सुरेश खन्ना व मलखान सिंह सहित जनसंपर्क परिवार के समस्त सदस्य मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें