व्यापार मेले के साथ वन मेला प्रारम्भ
ग्वालियर 31 जनवरी 09। गत वर्षों के अनुसार इस वर्ष भी ग्वालियर राष्ट्रीय व्यापार मेले के साथ, मेला प्रागण में गेट नं. 2 छत्री नं. 1 के मध्य स्थल में, वन मेले का प्रारंभ हो चुका है। वन मेले में औषधीय पौधों, उनके गुणों एवं उनके उपयोग करने की विधियों के बारे में दूर दराज से आये वैद्यों द्वारा बताया जा रहा है। साथ ही मान्यता प्राप्त आयुर्वेदिक वैद्यों द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया जा रहा है और प्रदेश और दूर-दराज से आये जड़ी-बूटियों के विशेषज्ञों एवं व्यवसाइयों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय के साथ-साथ उनके गुणों, उपयोग करने की विधियों तथा चिकित्सा पध्दति के संबंध में बतलाया जा रहा है एवं अनेक विषयों पर दुर्लभ साहित्य भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त वन्य प्राणियों के बारे में विस्तृत जानकारी हेतु विवरण एवं वन्य प्राणियों सम्बन्धी चल -चित्रों को भी प्रदर्शन किया जा रहा है। इस वर्ष का वन मेला स्थान और सुगम स्थान पर आने से आम जनता को और सुलभ हो रहा है।
वन मेले में म. प्र. के विभिन्न क्षेत्रों से औषधियां एवं वनोत्पादन लेकर प्राथमिक लघुवनोपज समितियां और वनोत्पाद विक्रेता भाग ले रहे हैं। वनों की अपार सम्पदा को देखने एवं समझने का मौका एक ही परिसर में दुर्लभ ही प्राप्त होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें