प्रथम अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीन महापौर कप 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 1 फरवरी से
ग्वालियर दिनांक 31.01.2009- नगर निगम ग्वालियर द्वारा खेलो को बढावा देने के प्रयासो की कड़ी में प्रथम अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीन 20-20 महापौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट एक से पांच फरवरी तक कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पर आयोजित किया जा रहा है जिसकी तैयारियां लगभग पूर्ण होकर अंतिम चरण में है।
महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर शिक्षा एवं खेल प्रभारी श्रीमती हेमलता रामेश्वर भदौरिया व निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता में संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ने हाल ही में 73 वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कम हॉकी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया । खेलो को बढ़ावा ओर खिलाडियों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रयासरत निगम पहली बार अखिल भारतीय स्तर का विश्वविद्यालयीन 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है जिसमें देश भर की 12 विश्वविद्यालय की टीमें शिरकत कर रहीं है जिसमें दो स्थानीय टीमें शामिल है। नोकाउट आधार पर खेली जाने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 12 टीमों को दो पूलो में बांटा गया है। भाग लेने वाली टीमों में दिल्ली कलकत्ता आगरा भावनगन नागपुर जयपुर सागर इन्दौर विश्वविद्यालय की टीमें शामिल है। स्थानीय टीमों में एल.एन.यू.पी.ई. और जीवाजी विश्वविद्यालय की टीमों को प्रवेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का फायनल मैंच दूधिया प्रकाश में खेला जाएगा । प्रतियोगिता के उध्दघाटन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर संजय बांगर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। श्रीमती भदौरिया ने बताया कि टीमों का यहां पहुंचना शुरू हो गया है। जिनके आवास की व्यवस्था होटलों, एल.एन.यू.पी.ईत्र आर आई. सेंटर व रेलवे हॉकी स्टेडियम में की गयी है। स्टेडियम में लगी दूधिया लाइट टावरों की टेस्टिंग का कार्य शुरू हो गया है टावरों जिसके लिये दिल्ली से विशेषज्ञयों को बुलाया गया है । उन्होने बताया कि प्रतियोगिता का उदघाटन मैंच जीवाजी विश्वविद्यालय और एल.एनयूपी ई की टीमों के वीच प्रात: 9:30 बजे होगा। प्रतियोगिताओ के उपविजेता टीमों को नगद पुरूस्कार से राशि के अलावा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को व्यक्तिगत रूप से पुरस्कृत किया जाएगा । उन्होने पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि नगर निगम ने सभी खेलो को बढावादेने के लिये विभिन्न प्रतियोगिताये आयोजित करने का वीडा उठाया है हालही ही राजस्तरीय बॉक्सिंग चैम्पियन शिप और अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जिसमें देश की नामी गिरामी टीमों ने हिस्सा लेकर ग्वालियर की जनता को बेहतरीन हॉकी का नजारा दिखाया । ग्वालियर नगर निगम मध्य प्रदेश भर में पहली ऐसी नगरीय निकाय है जो खेलो के क्षेत्र में अपनी अनूठी छाप बनाये हुए है। हर स्तर के खेल आयोजन में विजेताओं को दी जाने वाली नगद राशि और उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं के दृष्टिगत देश भर की टीमें किसी भी आयोजन अक्टूबर माह में अखिल भारतीय ग्वालियर कप फूटबॉल टूर्नामेंट के रूप में कियाथा । जिसकी सफलता की चर्चा सम्पूर्ण भारत वर्ष में हुई । आगामी वर्ष इस टूर्नामेंट में देश की और कई बडी टीमों को आमंत्रित किये जाने की योजना है। नगर निगम राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता और राज्य स्तरीय कबडडी अखिल भारतीय स्तर की खो,खो स्पर्धा कराया जाना शेष है। नगर निगम इसी सत्र में एक भव्य स्तर पर केसरी दंगल का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें देश भर के पहलवानों को आमंत्रित किया जाएगा। नगर निगम शीघ्र ही एक खेल अवार्ड प्रारंभ करने जा रहा है जो किसी भी खेल के उत्कृष्ट खिलाड़ी को प्रदान किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें