नवीन विकसित हो रही कॉलोनी के कॉलोनाईजरों, निर्माणकर्ता का सम्मेलन 2 फरवरी को स्वास्थ्य संस्थान में
ग्वालियर दिनांक 31.01.2009& नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में विकसित हो रही नवीन कॉलोनियाें में मूलभूत नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता, व्यवस्थतता तथा कॉलोनाईजरों तथा नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिये आगामी 2 फरवरी को दोपहर 11 से 2 बजे तक एक खुला सम्मेलन सिटीसेन्टर स्थित हैल्थ इंस्टीटयूट में आयोजित किया गया है उक्त आशय की जानकारी डॉ. पवन कुमार शर्मा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी।
उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव, म0प्र0 शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि ग्वालियर शहर में विभिन्न बिल्डर्स, कॉलोनाईजर, हाऊसिंग सोसायटी, गृह निर्माण मण्डल और विकास प्राधिकरण्ा के साथ एक खुला सम्मेलन आयोजित किया जावे, जिसमें उनसे संबंधित समस्याओं पर तथा कॉलोनी रहवासी संघ के सदस्यों की समस्याओं पर चर्चा की जावे। उक्त आदेश के तारतम्य में इस खुले सम्मेलन का आयोजन किया गया है। निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने शहर के समस्त बिल्डरों, कॉलोनाईजरों, गृह निर्माण समितियों के अध्यक्षों, विकास प्राधिकरण, हाऊसिंग बोर्ड तथा रहवासी संघों को उक्त सम्मेलन में उपस्थित होकर अपने सुझाव देने का अनुरोध किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें