मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत आज 38 कन्याओं का विवाह सम्पन्न
ग्वालियर दिनांक 31.01.2009- नगर निगम ग्वालियर द्वारा आज मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत 38 कन्याओं का विवाह फूलबाग परिसर यूनियन के पास वाले मैदान पर सम्पन्न कराया।
महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने सभी वर वधू को उपस्थित होकर आर्शीवाद प्रदान किया। इस अवसर पर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने अपने उद्बोधन ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रांरभ की गई यह लोकप्रिय योजना आज जन-जन की योजना बनती जा रही है। पूर्व में इस योजना के बारे में लोंगो को विश्वास नही हुआ कि सरकार भी सामूहिक विवाह कर सकता है लेकिन जनता को पूर्ण विश्वास हो गया है कि कन्या का जन्म अब अभिशाप नही है क्योंकि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री जी की जितनी भी घोषणायें की है वे पूर्णतय धरातल पर दिखाई दे रही है। अभी तक लगभग नगर निगम ग्वालियर द्वारा लगभग 200 कन्याओं का विवाह एक वर्ष के भीतर किये जा चुके हैं जिसमें कन्यापक्ष एवं वर पक्ष की ओर से एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ता है।
नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी बधाई के पात्र है जिन्होंने आज तक कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया है वे बिल्कुल अपने परिवार की बेटी की तरह किया है। आज सम्पन्न हुये विवाह में बेटी पक्ष को पलंग, रजाई, गद्दे, तकिया, चादर, मंगलसूत्र, पायल जोड़ी, बिछुआ, नाक की लौंग, पंखा, मिक्सी एवं 17 घरेलू बर्तन भी उपलब्ध कराये गये है।
इस अवसर पर निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पार्षद विनोद अष्टैया, ॠतु शेजवार, मीना तिवारी, हेमलता भदौरिया, मुन्नैश जादौन, सतीश बोहरे के साथ-साथ निगम के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें