जिले के डेढ़ लाख से अधिक खातेदारों को खसरे की नकल प्रदत्त
ग्वालियर एक फरवरी 09। राज्य शासन के सुशासन अभियान के तहत जिले में अविवादित नामान्तरण, बंटवारा, पट्टेधारियों को कब्जा, खसरा-खतौनी की नकल देने का सिलसिला जारी है। जिला प्रशासन ने राजस्व अधिकारियो को राजस्व प्रकरणों का तेजी से निपटारा करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।
कलेक्ट्रेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अभी तक एक लाख 87 हजार खातेदारों में एक लाख 85 हजार 313 खातेदारों को खसरे की नकल दी जा चुकी है तथा 100 खातेदारों का सीमांकन किया जा चुका है। यह सीमांकन ग्वालियर में 40, डबरा में 51, भितरवार में 7, चीनौर में 2 प्रकरणों में सीमांकन समय सीमा में किया जा चुका है।
राजस्व अमले द्वारा गत माह वन भूमि से 509 अतिक्रमण हटाये गये तथा जिले में अनुसूचित जाति के 5 हजार 878 हितग्राहियों को 4 हजार 992 हेक्टेयर जमीन का कब्जा दिलाया गया। इसीप्रकार 3 हजार 984 आदिवासियों को 5 हजार 206 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा दिलाया गया। जिले में अभी तक 969 स्थानों पर ग्राम सीमा चिन्ह (चांदा पत्थर) लगाये जा चुके हैं। कुल 20 हजार 630 चांदा पत्थर लगाये जाने का अभियान जारी है। जिले में चालू वित्त वर्ष में 26 अभ्यर्थियों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई, जिसमें 7 को लिपिक, एक भृत्य और 18 को संविदा वर्ग-3 के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई। जिले में इस माह 5 पेंशन प्रकरणों का निपटारा किया गया तथा 5 प्रकरण अभी भी विचाराधीन हैं।
जिले में बी पी एल के 47 हजार 502, अंत्योदय के 29 हजार 526 और ए पी एल. के 3 लाख 51 हजार 135 राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं, जिले में शहरी क्षेत्र की उचित मूल्य की 289 और ग्रामीण क्षेत्र में 311 दुकानें हैं। जिले में कुल 77 पेट्रोल पंप को लायसेंस प्राप्त है, इसमें 25 पेट्रोल पंप ग्रामीण क्षेत्र में तथा 51 पेट्रोल पंप शहरी क्षेत्र में हैं। जिले में शहरी क्षेत्र में 28 गैस एजेन्सी और ग्रामीण क्षेत्र में 3 गैस एजेन्सियां कार्यरत हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें