रोजगार संबंधी प्रशिक्षण दिलाने के लिए पंजीकृत संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित
ग्वालियर, 5 फरवरी 09 / गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों के सदस्यों को स्वरोजगार संबंधी प्रशिक्षण दिलाने के लिए जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा पंजीकृत निजी संस्थाओं से आवेदन - पत्र आमंत्रित किए गए हैं । यह प्रशिक्षण स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत दिया जाना है । जो संस्थायें पाँच वर्ष पूर्व से पंजीकृत हैं वे 9 फरवरी तक अपने आवेदन पत्र आवश्यक सह पत्रों के साथ जिला पंचायत परिसर में स्थित जिला शहरी विकास अभिकरण के कार्यालय में जमा कर सकती हैं।
जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री खान ने बताया कि प्रशिक्षण की अवधि न्यूनतम दो माह से छ: माह तक की होगी। उक्त अवधि में संस्थाओं को 300 घंटे का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करना होगा । आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले सह पत्रों तथा अन्य शर्तो के बारे में विस्तृत जानकारी जिला शहरी विकास अभिकरण कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें