उपायुक्त एवं पार्क प्रभारी द्वारा बैठक ली गई
ग्वालियर दिनांक 05.02.2009- उपायुक्त एवं पार्क प्रभारी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि उद्यान कार्यालय में शाम 4 बजे ली गई बैठक में निगमायुक्त के निर्देश के क्रम में, ग्रीष्मकाल में शहर के पार्कों में ग्रीष्मकालीन आकर्षक फूलों की पौध का रोपण करने, पार्कों की विशेष साफ-सफाई करने, निरंतर सिंचाई व्यवस्था बनाये रखने, रात्रि में भी पार्कों की सिंचाई करने, प्रतिदिन कराये गये कार्यों की प्रगति रिपोर्ट कार्यालय मेंं प्रस्तुत करने, सुबह-शाम पार्कों में लगे फब्बारों का संचालन करने, पार्कों/गोलम्बरों की नियमित निदाई-गुढाई करने तथा आवश्यकतानुसार खाद एवं कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव करने के साथ-साथ उक्त कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें