शुक्रवार, 6 फ़रवरी 2009

सीवर सीवेज की बाउण्ड्रीबॉल में बने बाधक अवैध चबूतरे हटाये गये

सीवर सीवेज की बाउण्ड्रीबॉल में बने बाधक अवैध चबूतरे हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 05.02.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन में सिटीप्लानर विष्णु खरे, ए.डी.एम. आर.के. जैन, पी.एच.ई. इंजीनियर राजेन्द्र सिंह भदौरिया, आर.डी. शाक्य की निशानदेही में सीवर सीवेज की बाउन्ड्रीवाल में बाधक अवैध चबूतरे, गोले का मन्दिर चौराहा, 7 न. चौराहा, बारादरी मुरार, गांधी रोड आदि क्षेत्रों से कपडे क़े बेनर, गोलम्बरों से हटवाये गये एवं मैंन रोड पर खडे समस्त ठेले वालों को हॉकर्स जॉन में ले जाया गया । मदाखलत दस्ते ने फूलबाग चौराहे पर लगे समस्त ठेले वालों को हटवाया गया।

शहर से कम्पू, माधौगंज, बाडा, जनकगंज, लक्ष्मीगंज, नई सड़क, राममंदिर आदि क्षेत्रों से 10 आवारा मवेशी पकड़कर खिडक रोड की ओर दाखिल करायी गई। खिडक रोड से 15 आवारा मवेशी गऊशाला, लाला टिपारा गैंग के द्वारा भेजी गई।

कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह दरोगा, श्याम सुन्दर सिंह सहित उपस्थित रहे । 

 

कोई टिप्पणी नहीं: