गुरुवार, 5 फ़रवरी 2009

हुरावली लिंक रोड के निर्माण में बाधक अशासकीय भूमियों के मालिकों से चर्चा की सिटीसेन्टर स्थित स्वास्थ्य संस्थान में

हुरावली लिंक रोड के निर्माण में बाधक अशासकीय भूमियों के मालिकों से चर्चा की सिटीसेन्टर स्थित स्वास्थ्य संस्थान में

ग्वालियर दिनांक 04.02.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा आज प्रात: हुरावली लिंक रोड़ के चौड़ीकरण में आ रहे अशासकीय भूमियों के निरीक्षण के लिये गये, उनके साथ नजूल अधिकारी राजेश बाथम, ए.डी.एम. वेदप्रकाश, अपर आयुक्त नगर निगम सुरेश शर्मा तथा निगम के अधीक्षणयंत्री चतुर सिंह यादव थे।

       निगमायुक्त द्वारा हुरावली लिंक रोड के निर्माण में आ रही प्रायवेट भूमियों के मालिकों से चर्चा कर लिंक रोड के मार्ग में परिवर्तन किये जाने के लिये कल दिनांक  05 फरवरी 2009 को सिटीसेन्टर स्थित स्वास्थ्य एवं संचार संस्थान में एक बैठक बुलाई है जिसमें हुरावली लिंक रोड के चौड़ीकरण में आ रही अशासकीय भूमियों के मालिकों के विचारों पर चर्चा की जावेगी। बैठक में निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के साथ कलेक्टर ग्वालियर एवं ए.डी.एम. ग्वालियर विकास प्राधिकरण तथा अन्य सभी एजेसियों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

       निगमायुक्त इसके अतिरिक्त आज प्रात: एन.सी.सी. टे्रनिंग कॉलेज स्टेशन रोड भी गये जहां एन.सी.सी. कमाण्डिंग ऑफीसर द्वारा गांधी रोड पर एक बड़े प्रवेश द्वार बनाये जाने के विषय में निगमायुक्त से चर्चा की। इस विषय में जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों से चर्चा किये जाने बावत निगमायुक्त ने आश्वासन दिया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: