शुक्रवार, 6 फ़रवरी 2009

प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

ग्वालियर 5 फरवरी 09। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना शहरी क्रमांक-1 में गतदिवस को प्रसूति गृह लक्ष्मीगंज में प्रोजेक्ट मुस्कान अंतर्गत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

       कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के सभापति श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन, जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती रेखा शेटे, महिला मोर्चा भाजपा, पार्षद श्री सतीश बोहरे, पार्षद घनश्याम पिनौरिया उपस्थित रहे।

      मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आज के कार्यक्रम में कुपोषित बच्चों, निशक्त बच्चों एवं गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य जांच शिविर में विशेषज्ञों द्वारा शतप्रतिशत स्वास्थ्य जांच की गई है। कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रोजेक्ट मुस्कान कार्यक्रम के संबंध में उपस्थित जन समुदाय को विस्तृत जानकारी देकर अवगत कराया गया। बाल, स्त्री, मेडिकल, नाक-कान-गला एवं नेत्र विशेषज्ञों द्वारा शिविर में उपस्थित हितग्राहियों का नि:शुल्क जांच कर दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में बच्चे 1780 और गर्भवती माताएं 719 को स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभान्वित किया गया।

      कार्यक्रम के अंत में श्रीमती शशि शर्मा, पर्यवेक्षक तथा श्रीमती श्यामलता मनकेलिया पर्यवेक्षक द्वारा उपस्थित हितग्राहियों का आभार व्यक्त कर समापन किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: