रविवार, 1 फ़रवरी 2009

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के आवेदन पत्रों की जांच तत्परता से करने के निर्देश

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के आवेदन पत्रों की जांच तत्परता से करने के निर्देश

ग्वालियर 30 जनवरी 09। जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलनों में विवाह कराने के इच्छुक कन्याओं के अभिभावकों को आवेदन पत्र वितरित करने का कार्य जारी है। जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियो से भरे हुए आवेदन पत्रों को जांच उपरांत तत्काल जिला कार्यालय में भेजने के निर्देश दिये गये हैं। उनसे यह भी कहा गया है कि ऐसे प्रयास करें जिससे पात्र परिवारों की कन्याओ का विवाह इस योजना के अन्तर्गत आगामी 20 फरवरी तक विभिन्न सामूहिक विवाह सम्मेलनों में हो जाये। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये हैं कि कन्याओं के अभिभावकों से कोई शुल्क न लिया जाये। किसी भी प्रकार का शुल्क लेना इस योजना में पूर्णत: प्रतिबंधित है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार की इस महात्वाकांक्षी योजना के तहत गरीब, बेसहारा, विधवा व परित्यक्ता कन्याओं के विवाह के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। यह मदद सामूहिक विवाह सम्मेलनों मे विवाह कराने पर दी जाती है। सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थानीय निकाय व स्वैच्छिक संस्थाओं आदि द्वारा आयोजित किये जाते हैं।

       जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के आवेदन पत्र संबंधित जनपद पंचायत, नगर पालिका व नगर पंचायत, नगर निगम, शहरी विकस अभिकरण व संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग के कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। भरे हुए आवेदन पत्र भी इन्हीं कार्यालयों में जमा किये जा सकते हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: