मंगलवार, 10 मार्च 2009

1 लाख 45 हजार 100 रू. बकाया सम्पत्तिकर वसूल किया गया - दो दुकानें सील की गई

1 लाख 45 हजार 100 रू. बकाया सम्पत्तिकर वसूल किया गया - दो दुकानें सील की गई

ग्वालियर दिनांक 09.03.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम ग्वालियर के सम्पत्तिकर अमले द्वारा आज सराफा बाजार, मद्रास कैफे के पास, दौलतगंज क्षेत्र में कुर्की की कार्यवाही कर नगर निगम में 01 लाख 45 हजार 100 रूपये वसूल किये गये। नगर निगम के अमले ने सराफा बाजार स्थित कृपाराम/भवानी सहाय पर 80400/- रू. बकाया थे मौके पर पहुंचने पर इनके द्वारा जमा किया गया।

       सराफा बाजार, मद्रास कैफे के पास स्थित रामबाबू/मिठ्ठनलाल पर 64700/- रू. बकाया थे मौके पर पहुंचने पर पता चला कि मालिक नहीं है लेकिन नगर निगम का अमला पहुंचने पर किरायेदारों द्वारा आपस में रूपयें एकत्रित कर नगर निगम के अमले को जमा किये। इसके बाद सम्पत्तिकर अमला दौलतगंज पहुंचा पन्नालाल/प्रहलाददास पर 115290/- बकाया थे मालिक द्वारा पैसा जमा करने पर मना किया गया तो सम्पत्तिकर अमले द्वारा पन्नालाल/प्रहलाददास की दो दुकानें सील कर दी गई।

कुर्की की कार्यवाही के दौरान निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, उपायुक्त सम्पत्तिकर अभय राजनगांवकर, सत्यपाल सिंह चौहान मदाखलत अधिकारी, सहायक आयुक्त गुलाबराव काले, जयकृष्ण गौड़, जगदीश शर्मा, सहा. सम्पत्तिकर अधिकारी बालकदास मौर्य, दिनेश शर्मा, वसूली प्रभारी उत्तम जखेनिया एवं मदाखलत स्टाफ के साथ-साथ संबंधित जोनाें के वसूली प्रभारी व कर संग्रहक साथ रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: