होली और मिलाद-उन नबी सौहाई एवं भाईचारे से मनायें , गुलाल व सूखे रंगों से खेलें होली -आकाश त्रिपाठी
· वृक्षों की कटाई न करें , वाहनों की गति सीमित रखें
· नशा न करें
· आयल पेन्ट,कीचड़ हानिकर रसायनों का प्रयोग न करें
· हुडदंग न करें
· जबरन चन्दा वसूली न करें
ग्वालियर, 9 मार्च 09। होली और मिलाद-उन -नबी पर्व सौहार्द एवं भाई चारे से मनायें । गुलाल व सूखे रंगों से खेलें होली । यह अपील जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने नागरिकों से की है । दस मार्च को मिलाद-उन-नबी पर्व है व इसी दिन होलिका दहन भी किया जायेगा । ग्यारह मार्च को होली खेली जावेगी । जिला कलेक्टर ने कहा है कि ग्वालियर की गौरवशाली परम्परा को कायम रखते हुए कोई भी व्यक्ति दूसरों को ठैस पहुँचाने वाला कोई काम न करे ।
होली में गुलाल व सूखे रंगों का प्रयोग करें । शरीर को नुकसान पहुँचाने वाले कैमिकल अथवा कीचड़ आदि का होली में इस्तेमाल न हो । होलिका दहन के लिये यथा सम्भव क्षेत्रवार ऐसे स्थानों पर होली जलावें जो विद्युत अथवा टेलीफोन के तारों व ट्रांसफार्मर से दूर एवं हर दृष्टि से सुरक्षित हों । पक्की डामर रोड पर होली न जलावें ताकि नगर की सड़कें खराब न हों । अगर सड़क पर होली जलाने की विवशता हो तो उस स्थान पर मिट्टी की मोटी परत बिछा लें ताकि सड़क सुरक्षित रह सकें । पेड़ों की कटाई न होने दें यथा सम्भव कम लकड़ी लगाकर होलिका दहन करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें