शनिवार, 14 मार्च 2009

मुरार में 118 अवैध नल कनेक्शन काटे लश्कर पूर्व में 1,07,162/-जलकर वसूला

मुरार में 118 अवैध नल कनेक्शन काटे लश्कर पूर्व में 1,07,162/-जलकर वसूला

ग्वालियर दिनांक 13.03.2009- नगर निगम ग्वालियर के जलप्रदाय खण्ड प्रकोष्ठ खण्ड मुरार द्वारा अवैध नल जल कनेक्शनों के विरूध चलाये अभियान में 118 अवैध कनेक्शनों को विच्छेद किया गया। उक्त आशय की जानकारी सहायक यंत्री जलप्रदाय मुरार ए.पीएस भदौरिया द्वारा जनसम्पर्क अधिकारी के माध्यम से प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी गई। उन्होने बताया कि आज चलाय अभियान में वार्ड क्र 21 के अंतर्गत एन एस स्कूल के सामने वाली गली में 12 वार्ड क्र 23 गल्ला कोठार गोतम नगर शिवनगर गली नं. 2 कटीयानी गली, श्याम बाबा की बगीया, में 19 अवैध कनेक्शनों को काटा गया, वार्ड क्र 25 में पी.एचई स्टोर के सामने का क्षेत्र एवं शिव कॉलोनी में 30 अवैध कनेक्शन पाये गये जिन्हें निगम के अमले द्वारा काटा गया। वार्ड क्र 20 की गायत्री विहार कॉलोनी में 04 तथा वार्ड क्र 26 की सी.पी.कॉलोनी, लेदर फैक्ट्री, में 07 तथा वार्ड क्र 27 के बाराहदरी, मालरोड, काशीपुरा, निरालानगर में 15 वार्ड क्र 24 के गोले का मंदिर चौराहा दूध डेरी के सामने 19 अवैध नल कनेक्शनों तथा छावनी क्षेत्र में काशीपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से डाली गई लाईन काटी
गई। जिसमें 12 कनेक्शनधारी प्रभावित हुये ।


भदोरिया द्वारा बताया गया कि निगमायुक्त के निर्देशानुसार उक्त अवैध कनेक्शन धारियों को समय समय पर चेतावनी देने के बाद भी उनके द्वारा अपने जल कनेक्शनों को नियमित नही कराये जाने पर विवश होकर पी.एच ई अमले को उक्त कार्यवाही करनी पडी। आगामी 31 मार्च तक समस्त उपयत्रीयों को निर्देशित किया गया की वे प्रतिदिन इसी तर्ज पर कार्यवाही सम्पादित करें।
निगमायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा द्वारा नागरिको से अपील की है कि वे असुविधा से वचने के लिये अवैध कनेक्शनो को नियमित कराने हेतु 2460 रूपये कार्यालय में जमा करें। अन्यथा दशा में उनके विरूध कटोर कार्यवाही की जावेगी।
आज की कार्यवाही में आर.के पाण्डे, राजेश श्रीवास्तव, एम.एम. चौवे अदित्य पाण्डे शैलेन्द्र गोर उपस्थित थे।


लश्कर पर्व 34 खण्ड में वार्ड क्र. 2,3,32,36,38,39,41 एवं 58,59, में आज दिनांक 13.03.09 को जलकर वसूली रूपये 1,07,162/- एवं 22 नग जल कनेक्शन स्वीकृत किये गये तथा 16 नल कनेक्शनाें विच्छेद किये गये। उस वसूली कार्यक्रम में दोनों सहायक यंत्री, के.सी. अग्रवाल एवं जागेश श्रीवास्तव एवं उपयंत्री प्रमोद अष्टपुत्रे, ए.के गुप्ता, व्ही.पी त्रिपाठी एवं कर्मचारी रामबाबू राधेश्याम, विकास सरोज, नरेन्द्र, अतर सिंह, राजेन्द्र जैन, मदन पाण्डे, जसवंतलाल, श्यामसुन्दर मिश्रा आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: