14 ड्रम अवैध रूप से संग्रहित केरोसिन जब्त
ग्वालियर 7 मार्च 09। जिले में अवैध रूप से केरोसिन संग्रहित करने वालों पर अंकुश लगाने के लिये जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाये हैं। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा ऐसे प्रतिष्ठानों की जाँच के लिये जाँच दल गठित किया है। जिसने आज दो प्रतिष्ठानों के विरूध्द वैधानिक कार्रवाई की है।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी द्वारा गठित जाँच दल में ग्वालियर के एस डी एम. श्री आदित्य सिंह तोमर, खाद्य नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया, तहसीलदार श्री अनिल राघव एवं श्री भार्गव, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री एस पी. तिवारी, श्री ए के. पाण्डेय सहित खाद्य विभाग के अन्य अधिकारी शामिल हैं। इन अधिकारियों द्वारा आज नगर के दो केरोसिन प्रतिष्ठानों की जाँच की गई। जिसमें ट्रान्सपोर्ट नगर स्थित श्री बिट्टू पुत्र दुर्गादास के कारोबार परिसर में अवैध रूप से संग्रहित 14 ड्रम (2686 लीटर) सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वितरित होने वाला नीले रंग का कैरोसिन जब्त किया गया। इसके तीन सैम्पल लिये गये तथा इसकी कीमत 35 हजार 860 रूपये है। फर्म के विरूध्द आवश्यक वस्तु अधिनियम, कैरोसिन व्यापारी अनुज्ञापन आदेश तथा निर्बन्धन उपयोग आदेश के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी प्रकार एक अन्य फर्म श्री किशोर बाथम का गोदाम बंद होने के कारण गोदाम में अवैध रूप से नीले रंग का कैरोसिन संग्रहित होने के संदेह में गोदाम सील किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें