रविवार, 8 मार्च 2009

लेखा प्रशिक्षण के लिये 25 मार्च तक आवेदन आमंत्रित

लेखा प्रशिक्षण के लिये 25 मार्च तक आवेदन आमंत्रित

 

ग्वालियर 7 मार्च 09 । लिपिकीय कर्मचारियों के लिये लेखा प्रशिक्षण सत्र आगामी एक अप्रैल 09 से प्रारंभ होने जा रहा है । इस प्रशिक्षण में शामिल करने के लिये विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुखों से लिपिकीय कर्मचारियों के नाम मांगे गये हैं । निर्धारित प्रपत्र में यह नाम 25 मार्च तक शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला ग्वालियर में भेजे जा सकते हैं ।

       लेखा प्रशिक्षण शाला के प्राचार्य ने बताया कि प्रशिक्षण में ऐसे कर्मचारी भाग ले सकते हैं, जो इंटर मीडियेट/हायर सेकण्डरी परीक्षा एवं हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण है और उन्होंने लिपिकीय पद पर एक वर्ष की नियमित सेवा पूर्ण कर ली है। कर्मचारी को अपने पासपोर्ट साइज के दो छायाचित्र कार्यालय प्रमुख अथवा विभागाध्यक्ष से अभिप्रमाणित करा कर एक प्रति आवेदन पत्र पर तथा दूसरी प्रति सादा कागल पर चस्पा कर आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा । इसी प्रकार अनुसूचित जाति / जनजाति के कर्मचारी को अपने जाति प्रमाण पत्र कार्यालय प्रमुख से प्रमाणित कराने होंगे। प्रशिक्षण सत्र में अर्ध्दशासकीय निगम एवं मंडल आदि के कर्मचारी भी भाग ले सकते हैं, ऐसे कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिये दो हजार रूपये की शुल्क जमा करनी होगी । कोई भी लिपिकीय कर्मचारी परीक्षा में उत्तीर्ण होने तक कितनी भी बार स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में भाग ले सकता है । इसके लिये उसे 500 रूपये शुल्क के रूप में जमा करने होंगे । यदि कर्मचारी को पाठय सामग्री की आवश्यकता है तो वह 500 रूपये जमा कर यह सामग्री प्राप्त कर सकता है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: