रविवार, 8 मार्च 2009

मेला परिसर एवं जीवाजी विश्व विद्यालय का खेल परिसर अधिगृहीत

मेला परिसर एवं जीवाजी विश्व विद्यालय का खेल परिसर अधिगृहीत

ग्वालियर, 7 मार्च 09/ लोक सभा निर्वाचन निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण का खुला मैदान एवं जीवाजी विश्व विद्यालय ग्वालियर का खेल परिसर अस्थाई हैलीपेड निर्माण के लिये लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत तत्काल प्रभाव से अधिगृहीत किया गया है । ग्वालियर लोक सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी व राजनैतिक दलों द्वारा अपने स्टार प्रचारकों के हैलीकॉप्टर उतारने के लिये उक्त अधिगृहीत स्थानों में से किसी भी स्थान की अनुमति शर्तो के आधार पर अपर जिला मजिस्ट्रेट ग्वालियर के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं ।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने बताया कि विभिन्न राजनैतिक दलों तथा ग्वालियर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकित सूची के स्टार प्रचारकों के हेलीकॉप्टर नियमित एरोड्रम पर उतारने के लिये कई औपचारिकताएँ पूरी करनी होती हैं । एरोड्रम से सभा स्थलों की दूरी अत्यधिक होने से आने जाने में भी काफी समय नष्ट होता है । राजनैतिक दल /प्रत्याशी को अपने स्टार प्रचारक का नाम, उनके आने का दिनांक, सभा का स्थल,आने जाने का समय एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम सहित सभा दिनांक से 4 दिवस के भीतर आवेदन पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा तथा उसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस स्टेशन को भी देना होगी । उक्त स्थलों पर अस्थाई हैलीपैड का निर्माण कार्य पालन यंत्री लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जायेगा जिसके लिये प्रत्याशी को दस हजार रूपये के मान से बतौर शुल्क प्रत्येक बार हैलीकॉप्टर उतारने की अनुमति पर उनके कार्यालय में जमा करना होगा, जो प्रत्याशीको चुनाव खर्च में शामिल करना होगा । प्रत्याशी को स्थल पर आदर्श आचरण संहिता का पालन करना होगा । यह अनुमति पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सभा दिनांक से 48 घण्टे पूर्व ही जारी की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: