गौशाला होली जलाने के लिये टेलीफोन पर उपलब्ध करायेगी कण्डे
ग्वालियर दिनांक 07.03.2009& नगर निगम ग्वालियर आगामी होली पर नागरिकों को गाय के गोबर के कण्डे उपलब्ध करायेगी। उक्ताशय की जानकारी गौशाला प्रभारी के.के. जैन द्वारा जनसम्पर्क के माध्यम से प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी गई। उन्होंने बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिये गौशाला में पिछले दिनों लगभग 80 हजार कण्डे तैयार किये गये। उक्त कण्डे विभिन्न मौहल्ला समितियों, मौहललों में होली जलाने वाले समूहों की मांग पर गौशाला द्वारा नगर निगम द्वारा तय की गई दर 175/- क्वंटल पर स्थल पर उपलब्ध कराये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि गायों की गोबर से बने कण्डों से वातावरण का प्रदूषण शांत होता है तथा लुप्त हो रही ओजोन परत को भी फायदा मिलेगा। उन्हाेंने नागरिकों से अपील की है कि नागरिक समूह होली पर कण्डे जलाना चाहता हैं उन्हें गौशाला प्रभारी के दूरभाष क्र. 99930-96784 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें