ग्वालियर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1539 मतदान केन्द्र
ग्वालियर, 9 मार्च 09/ ग्वालियर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत ग्वालियर जिले के 6 एवं शिवपुरी जिले के 2 कुल 8 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1539 मूल मतदान केन्द्र हैं ।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 8 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं,इनमें ग्वालियर जिले के ग्वालियर ग्रामीण,ग्वालियर,ग्वालियर पूर्व,ग्वालियर दक्षिण,भितरवार,डबरा (अ.जा.) शिवपुरी जिले के करैरा (अ.जा.) तथा पोहरी विधान सभा क्षेत्र शामिल हैं । ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 192 मतदान केन्द्र हैं । इसी प्रकार ग्वालियर में 186,ग्वालियर पूर्व में 167,ग्वालियर दक्षिण में 159,भितरवार में 204,डबरा में 188,करैरा में 221 एवं पोहरी में 222 मतदान केन्द्र हैं। ऐसे मतदान केन्द्रों की संख्या जिनके भवन परिवर्तित किये जाना हैं,उनमें ग्वालियर ग्रामीण में 6,ग्वालियर में 27,ग्वालियर पूर्व में 18,ग्वालियर दक्षिण में 14,भितरवार में 2, डबरा में 6 तथा पोहरी में 6 मतदान केन्द्र हैं ।
इसी प्रकार 20 फरवरी 09 को अंतिम रूप से प्रकाशित नामावली के अनुसार ऐसे मतदान केन्द्रों की संख्या जिनमें मतदाता संख्या 1500 या 1500 से अधिक होने के कारण सहायक मतदान केन्द्र बनाये जाना है । इनमें ग्वालियर ग्रामीण में 9,ग्वालियर में 27,ग्वालियर पूर्व में 39,ग्वालियर दक्षिण में 28,भितरवार में 4, डबरा में 4 तथा पोहरी में एक मतदान केन्द्र शामिल है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें