रविवार, 8 मार्च 2009

लोकसभा निर्वाचन 2009: ई.व्ही.एम.जागरूकता अभियान जारी

लोकसभा निर्वाचन 2009: ई.व्ही.एम.जागरूकता अभियान जारी

आज भी विभिन्न ग्रामों में बताई जायेगी वोट डालने की प्रक्रिया

ग्वालियर, 7 मार्च 09। भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में ई.व्ही.एम.जागरूकता अभियान जारी है । इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न ग्रामों में ई.व्ही.एम. (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) से वोट डालने की प्रक्रिया समझाई जा रही है । इस क्रम में 08 मार्च को भी जिले के विभिन्न ग्रामों में ई.व्ही.एम.का प्रदर्शन होगा । इस कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से अंजाम देने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं । साथ ही इस अभियान की मोनीटरिंग का दायित्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार तथा अन्य सुपरवाईजरी अधिकारियों को सौंपा गया है ।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय ने बताया कि 08 मार्च को जिले की ग्वालियर तहसील के ग्राम पार,हुकुमगढ़, नया गाँव, पिपरौली, नौगाँव, पुरासानी, सातऊ, सुरहैला, चराईड़ाँग, जखौदा, धुऑं, घाटीगाँव, सिमरियाटाँका, सिरसा, मेहरामपुर, रेहट, वागवाला गाँव, सहसारी, चराई श्यामपुर व बड़ागाँव में ई.व्ही.एम.का प्रदर्शन होगा । तहसील डबरा के अन्तर्गत ग्राम, खडबई, बड़ेराबुजुर्ग बुजुर्ग, कुम्हर्रा, कल्याणी, मेहगाँव, मिलधन, सिमरियाताल, चिरूली, सकतपुरा, डबरागांव, देवरा, नुनहारी और अकबई बड़ी में ई.व्ही.एम.का प्रदर्शन किया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: