ग्वालियर संभाग में 59,480 राजस्व प्रकरण निराकृत
ग्वालियर 2 मार्च 09। राजस्व प्रकरणों के निराकरण की दिशा मे अच्छा कार्य प्रदर्शित करते हुए जनवरी माह तक ग्वालियर संभाग में 59,480 राजस्व प्रकरण निराकृत किये गये। संभाग में कुल मांग के विरूध्द 36.20 प्रतिशत भू-राजस्व वसूली तथा चालू मांग के विरूध्द 80.97 प्रतिशत वसूली दर्ज की गई। यह जानकारी आज यहां संभागायुक्त डॉ कोमल सिंह द्वारा कलेक्टर्स कॉन्फ्रेन्स में की गई राजस्व कार्यों सम्बन्धी समीक्षा में उजागर हुई। इस दिशा में संभाग के शिवपुरी जिले ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया जहाँ अब तीन वर्ष अथवा उससे अधिक का एक भी राजस्व प्रकरण लम्बित नहीं है। उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी को भोपाल में आहूत उच्च स्तरीय बैठक में राजस्व प्रकरणों के पंजीयन एवं निपटारे के काम को प्राथमिकता के आधार पर करने के आदेश दिये गये थे। फलस्वरूप संभागायुक्त ग्वालियर डॉ. कोमल सिंह ने इस दिशा में संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को अभियान चलाकर हर रेवन्यू सर्किल स्तर पर कैम्प आयोजित करने, सभी राजस्व प्रकरणों का पंजीयन एवं तत्परतापूर्वक निपटारा करने की हिदायत दी थी। प्राथमिकता वाले इस अभियान में थोड़े ही समय मे ग्वालियर में 17,758, शिवपुरी में 15004, गुना में 8935, दतिया में 11747 तथा अशोक नगर में 6039 इस प्रकार 59483 नवीन राजस्व प्रकरण पंजीबध्द हुए।
संभागायुक्त ने सभी जिला कलेक्टरों को अपने अपने क्षेत्र की कानून व्यवस्था एवं लोक सभा निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों को भी निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप समय सीमा में करने की हिदायत दी। बैठक में कलेक्टर दतिया श्री प्रदीप खरे, कलेक्टर शिवपुरी श्री मनीष श्रीवास्तव, कलेक्टर गुना श्री मुकेश गुप्ता, कलेक्टर अशोक नगर श्रीमती गीता मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री वेद प्रकाश, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी श्री आर. के. मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्वालियर श्री विनोद शर्मा, उपायुक्त राजस्व श्रीमती शशिकला खत्री तथा उपायुक्त विकास श्री अरूण श्रीवास्तव उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें