सड़क निर्माण की नई सामग्री: आर बी आई-81
ग्वालिय 2 मार्च 09। सड़क निर्माण के क्षेत्र में आये क्रान्तिकारी बदलाव वाली विधि जिसमें रोड़ बिल्ंडिग इन्टरनेशनल ग्रेड-81 (आर बी आई-81) का उपयोग किया जाता है, पर आज संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह एवं संभाग के सभी जिला कलेक्टरों तथा विभिन्न विभागों अन्तर्गत सड़क निर्माण के कार्यों में लगे इंजिनियरों की मौजूदगी में दृश्य श्रव्य माध्यम से प्रेजेन्टेशन दिया गया। भारत वर्ष में आर बी आई- 81 को पेटैन्ट कराने वाली फर्म मैसर्स लीजेन्ड सर्फेस डिवेल्पर्स प्राइवेट लिमिटेड के नुमाइन्दों ने बताया कि उनके उत्पादन का उपयोग कर कम समय और कम लागत में सरलता से अधिक मजबूत सड़कों का निमार्ण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज से 15 वर्ष पूर्व दक्षिण अफ्रीका की सेना द्वारा अपनाई गई इस पाउडर बेस सॉयल स्टेबलाईजर आर बी आई-81 को विश्व के 140 देशों में पेटैन्ट किया जा चुका है। विश्व के बहुत से देशों में अब इस विधि से सड़क निर्माण किया जाने लगा है। भारतवर्ष में भी जम्मू तथा कर्नाटक मे इस विधि से सड़कें बनाई गई हैं जो अपेक्षाकृत कम खर्चीली और समय बचाने वाली साबित हुईं हैं।
मैसर्स लीजेण्ड डिवेल्पर्स प्राइवेट लि. के नुमाइन्दों ने इन्जीनियरों के प्रश्नों के यथासम्भव उत्तर दिये तथा उन्हें आश्वस्त किया कि मांग के अनुसार ही आर बी आई का उत्पादन किया जायेगा। फिलहाल फर्म मनेसर में इसका उत्पादन कर रही है व जल्द ही देश में अन्य 15 स्थानों पर इसे तैयार करने वाले कारखाने लगाये जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें