शुक्रवार, 6 मार्च 2009

कबड्डी प्रतियोगिता में इंदौर वाण्डर्स 60-28 से विजयी

कबड्डी प्रतियोगिता में इंदौर वाण्डर्स 60-28 से विजयी

अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्धाटन सम्पन्न

ग्वालियर दिनांक 04.03.2009- विगत वर्ष नगर निगम ग्वालियर द्वारा पहली बाहर आयोजित की गई अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता के बेहतर परिणामों को देखते हुये तथा नागरिकों के पिछली प्रतियोगिता में बेहतर रूचि को देखते हुये नगर निगम द्वारा इस वर्ष दूसरी अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया है। उक्त उद्गार निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज हजीरा स्थित इण्टक मैदान पर द्वितीय अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्धाटन करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा खेलों को बढ़ावा दिये जाने से अब नगर निगम ग्वालियर की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर छोटे-बड़े खेलों में प्रमुख आयोजक के रूप में बनने लगी है।

       निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा द्वारा सायं 05.30 बजे अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्धाटन करने के बाद उद्धाटन मैच इंदौर वाण्डर्स एवं आर्मी इलेवन के बीच खेला गया। उक्त मुकाबला इंदौर वाण्डर्स से 60-28 में शानदार जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के दोनों हाफों में इंदौर वाण्डर्स के खिलाड़ी आर्मी इलेवन के खिलाड़ियों पर हावी रहे। समाचार लिखे जाने तक आज की प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला आन्ध्रप्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन हैदराबाद तथा लकी वाण्डर्स के बीच खेला जा रहा था।

       निगम के खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुये पत्रकारों को बताया कि कल 5 मार्च से 7 मार्च तक प्रतिदिन सायं   4.00 बजे रात 10.00 बजे तक दूधिया रोशनी में भारतभर से आयीं 16 प्रमुख टीमों के बीच नाकाउट आधार पर मैच खेले जावेंगे।

       प्रतियोगिता के लिये भारत के विभिन्न प्रदेशों से जाने-माने रैफरियों को आंमत्रित किया गया है। प्रमुख रैफरियों में दिनेश सक्सैना राजस्थान, प्रकाश चौहान महाराष्ट्र, जगदीश शर्मा म0प्र0, रामचन्द्र पाण्डे तथा चीफ रैफरी जे.पी. शर्मा थे। प्रतियोगिता के उद्धाटन के दौरान निगम के उपायुक्त अभय राजनगांवकर द्वारा उद्धाटन सत्र की अध्यक्षता की गई । खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. पवन शर्मा का स्वागत किया गया। आज के मैच में ग्वालियर कारपोरेशन एरिया कबड्डी संघ के विभिन्न पदाधिकारी शिब्बीर सिंह भदौरिया, रामनारायण दुबे इत्यादि उपस्थित हुये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: