तम्बाकू नियन्त्रण पर कार्यशाला आज
ग्वालियर एक मार्च 09। तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम एवं इसके प्रभावी क्रियान्वयन विषय पर पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार 2 मार्च को प्रात: 10.30 बजे से राज्य स्वास्थ्य प्रबंन्धन एंव संचार संस्थान सिटी सेन्टर ग्वालियर में एक दिवसीय कार्यशाला होगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तर पर राज्य तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ गठित किया गया है। इसी क्रम में जिले में भी जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन किया जा रहा है। इसी दिशा में कार्ययोजना बनाने तथा अधिनियम के जिले में प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला में विस्तृत चर्चा की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें