शुक्रवार, 6 मार्च 2009

समयपाल के पात्र आवेदकों की सूची निगम की वेबसाईट पर उपलब्ध

समयपाल के पात्र आवेदकों की सूची निगम की वेबसाईट पर उपलब्ध

ग्वालियर दिनांक 01.03.2009- नगर निगम ग्वालियर में संचालित विभिन्न योजनाओं में 20 समयपालों की भर्ती के लिये प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जनसम्पर्क द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि शासन स्वीकृति उपरांत विज्ञप्ति प्रकाशन कराने के बाद 27.09.2008 तक 1099 आवेदन प्राप्त हुये जिनकी जांच कर उनकी वरियता के क्रम में रखा गया है। वरियता क्रम की पृथक-पृथक वर्ग की सूची तैयार की गई है जिसमें आरक्षित, अनारक्षित वर्ग की सूचियां तैयार कराई जाकर रिक्त पद की संख्या के अनुसार अंतिम पद की पूर्ति हेतु उसी उम्मीदवार को 90 प्रतिशत अंकों में प्राप्त अंक से 10 अंक कम करके कट ऑफ मार्क निर्धारित किया गया है।

       निगम के सामान्य प्रशासन विभाग के विनोद शर्मा द्वारा बताया गया कि वरिष्ठता सूची में यदि निम्नतम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को यदि अधिकतम अंक प्राप्त होते हैं तो वह पदपूर्ति के लिये योग्य हो सकेगा अन्यथा की स्थिति में जिनको अधिकतम अंक प्राप्त होने पर भी चयन के लिये योग्य नहीं होते है उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया जावेगा। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा के लिये चयनित परीक्षा उम्मीदवारों की सूची आरक्षित, अनारक्षित वर्गों के लिये पृथक-पृथक तैयार कर निगम की वेबसाईट ग्वालियर म्युनिसिपल कारपोरेशन डॉट कॉम सिलेस मीडिया पर डाली गई है। इस सूची में अनारक्षित वर्ग के लिये 43.73 कट ऑफ मार्क हैं जिसमें कुल प्राप्त 75 आवेदनों में 61 पात्र 3 अपात्र तथा 11 विचार योग्य है। इसी प्रकार अनुसूचित वर्ग के लिये 36.93 कट ऑफ मार्क है जिनमें कुल प्राप्त 78 आवेदन में से 58 पात्र 3 अपात्र तथा 17 विचार योग्य आवेदन है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 43.73 कट ऑफ मार्क हैं जिनमें 92 आवेदनों में से 71 प्राप्त 5 अपात्र एवं 16 विचार योग्य आवेदन हैं। प्राप्त आवेदनों में मात्र 245 आवेदन कट ऑफ मार्क के ऊपर के प्राप्त हुये हैं तथा 854 आवेदन ऐसे हैं जिन्हें कट ऑफ मार्क से नीचे अंक प्राप्त हुये हैं।

       इन सूचियों के अनुसार उम्मीदवार के आवेदनपत्रों का सूक्ष्म परीक्षण किया गया तथा सही पाये गये आवेदनों को पात्रों की सूची में रखकर अपात्र तथा गलत आवेदनों को अपात्र कर निगम की इन्टरेट साईट पर वेबसाईट पर दर्शाया गया है। दर्शायी गई जानकारी में अपात्र होने का कारण भी प्रत्येक आवेदनकर्ता का लिखा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही के उपरांत नगर निगम द्वारा आवेदकों से पात्रता और अपात्रता की जांच उपरांत आगामी 9 मार्च तक दावें आपत्तियां आंमत्रित की गई हैं ताकि विचाराधीन सूची में यदि उम्मीदवार के आवेदनपत्र में कोई कमियां पाई जाती हैं तो उसे 9 मार्च तक कार्यालय में उपस्थित होकर सुधार कराने का अवसर दिया गया है जिसके पश्चात निगम में समयपाल के 20 पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही सम्पन्न की जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: