विकास के लिये समाज और सरकार के संयुक्त प्रयास जरूरी
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा राष्ट्रोत्थान न्यास के आरोग्यधाम चिकित्सालय का शिलान्यास
ग्वालियर 1 मार्च 09 । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां सिटीसेंटर क्षेत्र में 15 करोड़ की लागत से बनने वाले राष्ट्रोत्थान न्यास के आरोग्यधाम चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र का शिलान्यास किया । उन्होंने कहा कि विकास के लिये समाज और सरकार के संयुक्त प्रयास जरूरी है । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की । इस अवसर पर प्रमुख विचारक श्री अन्नाजी काकर्डे, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं ऊर्जा मंत्री श्री अनूप मिश्रा, गृह, परिवहन एवं जेल राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री श्री माखन सिंह चौहान, सांसद श्रीमती मायासिंह ,श्री प्रभात झा एवं न्यास के श्री बद्री प्रसाद पुरोहित भी उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समाज सेवा से बढ़कर पुण्य का और दूसरा कार्य नहीं है । उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों की भलाई का संकल्प लिया है । गरीबों के सर्वांगीण विकास में सरकार के साथ ही समाज की भी भागीदारी जरूरी है । उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय का उद्वरण देते हुये कहा कि पूजा पाठ करने, मंदिर जाने तथा धार्मिक ग्रंथों के वाचन से ईश्वर के दर्शन शायद ही हों । मगर दरिद्र नारायण की सेवा से भगवान के दर्शन अवश्य हो सकते हैं ।
श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लगातार प्रयास जारी है और इसमें कुछ हद तक सफलता भी मिली है । जननी सुरक्षा योजना के माध्यम से इस दिशा में बेहतर प्रयास किये जा रहे है । सरकार ने संकल्प लिया है कि किसी भी गरीब व्यक्ति की धनाभाव के कारण बीमारी से मौत नहीं होने दी जायेगी । निर्धन वर्ग के बीमार व्यक्तियों के इलाज के लिये दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना चलाई जा रही है । गंभीर बीमारियों के इलाज के जिला स्तर से 75 हजार रूपये और इससे अधिक की आवश्यकता पड़ने पर राज्य स्तर से डेढ़ लाख रूपये तक की राशि प्रदान की जाती है । उन्होंने इस आरोग्य धाम की स्थापना के लिये राष्ट्रोत्थान न्यास की सराहना की और आशा व्यक्त की कि इस चिकित्सालय के निर्माण से कमजोर वर्ग के लोगों को कम से कम खर्च में बेहतर इलाज मिल सकेगा ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिये सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं । इन प्रयासों में स्वयंसेवी संस्थाओं को सहयोग करना चाहिये । उन्होंने कहा कि राष्ट्रोत्थान न्यास पिछले कई वर्षों से अच्छी गुणवत्ता की एवं काफी सस्ती चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रहा है । इस चिकित्सालय के निर्माण के पश्चात क्षेत्र के लोगों को और बेहतर चिकित्सा सेवायें उपलब्ध हो सकेंगी ।
विचारक श्री अन्नाजी काकर्डें ने कहा कि राष्ट्रोत्थान न्यास की मूलभावना क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधायें उपलब्ध कराना है ।न्यास द्वारा एक अत्याधुनिक पैथालॉजी संचालित की जा रही है जिसमें बाजार की प्रचलित दरों से लगभग आधी कीमत पर सभी जांचें की जाती हैं । उन्होंने आशा व्यक्त की कि समाज के निर्धन और कमजोर वर्ग के लोगों के लिये उनकी क्षमता के अनुसार चिकित्सा सुविधा देने का प्रयास भी इस अस्पताल द्वारा किया जायेगा ।
राष्ट्रोत्थान न्यास के डा. जे एस नामधारी ने बताया कि अपने रजत जयंती वर्ष में न्यास ने चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ा है । आरोग्यधाम के रूप में प्रारंभ किये जा रहे इस चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में कम कीमत पर अच्छी गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी । लगभग 33 हजार वर्ग फुट क्षेत्र के भूखंड में निर्मित होने वाले इस चिकित्सालय में लगभग 70 हजार वर्ग फुट क्षेत्र पर निर्माण किया जायेगा जो पूर्णरूप से अत्याधुनकि उपकरणों एवं कुशल चिकित्सकों से सुसज्जित होगा । न्यास द्वारा वर्तमान में माधव पैथालॉजी के माध्यम से कम कीमत में सभी तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । शहर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा छत्रपति शिवाजी परामर्श कक्ष के नाम से नि:शुल्क ओपीडी भी संचालित की जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें