प्रोजेक्ट उदय के तहत उच्च-स्तरीय एवं भू-स्तरीय टंकियों का विधिवत भूमिपूजन
ग्वालियर दिनांक 28.02.2009- ग्वालियर शहर की पेयजल आपूर्ति हेतु प्रोजेक्ट उदय के तहत बनने वाली पेयजल टंकी का भूमिपूजन माननीय महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने आज पिन्टोपार्क वार्ड क्रमांक 25 में विधिपूर्वक किया। इसके साथ ही प्रथम चरण में बनने वाली 6 टंकियो क्रमश अवाड़पुरा, निम्बाजी की खो, हनुमान पहड़ी, गोरखी और कांचमिल की औपचारिक शुरूआत हो गई है।
मुख्य अतिथि के रूप में माननीय महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस क्षेत्र में काफी लंबे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई थी, इसलिए सबसे पहले टंकियों के निर्माण की शुरूआत यहीं से की जा रही है, इस टंकी के निर्माण के पश्चात निश्चित रूप से इस क्षेत्र की पेयजल समस्या का समाधान हो जायेगा।
प्रोजेक्ट उदय ग्वालियरवासियों के लिए निश्चित रूप से पेयजल के क्षेत्र में एक सौगात लेकर आया है इस प्रोजेक्ट के तहत जितने भी कार्य इस शहर में किये जा रहे है उन सभी कार्यो के पूरा होने पर निश्चित ही ग्वालियर के नागरिकों को लाभ पहुंचेगा। आज इस क्षेत्र में पेयजल टंकी के भूमि पूजन के साथ ही शहर के अन्दर बनने वाली अन्य टंकियों के निर्माण की औपचारिक शुरूआत हो गई है।
इसके साथ ही उन्होने इस बात पर विशेष जोर दिया कि सभी नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। आगे आने वाले समय में जिन सुविधाओं का आप उपयोग करेगें उन सुविधाओं का आपको भुगतान करना होगा। यदि आप समय पर भुगतान करेगें तो सुविधाओं का लंबे समय तक उपयोग कर सकेगें। किसी भी ढांचे को बनना आसान हेै लेकिन उसको लंबे समय तक बनाये रखना आप और हम सभी पर निर्भर है। इसलिए मेरा आप सभी से अनुरोध हेै कि इस व्यवस्था में आप प्रशासन का सहयोग करें ।
कार्यक्रम के दौरान सभापति बृजेन्द्र सिंह जादौन, क्षेत्रीय पार्षद हरिओम यादव, श्रीमती ऋतु शेजवार, देवेन्द्र पवैया, रामेश्वर भदौरिया, देवेन्द्र कुशवाह तथा प्रोजेक्ट उदय के प्रोजेक्ट मैनेजर के.के. श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट इंजीनियर आर.के. शुक्ला महेन्द्र अग्रवाल एवं जनसंपर्क सलाहकार शरद रावत सहित अनेक गण्मान्य नागरिक उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें