सोमवार, 2 मार्च 2009

सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में कृषि महाविद्यालय का शानदार प्रदर्शन

सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में कृषि महाविद्यालय का शानदार प्रदर्शन

ग्वालियर 26 फरवरी 09। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय द्वारा इंदौर मे आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं तथा युवा महोत्सव में कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। ग्वालियर के दल को साहित्य शिरोमणि तथा नाटय शिरोमणि सम्मान भी मिला।

       सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संयोजक डॉ. श्रीमती रीति सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने वादविवाद, एकल अभिनय, देश भक्ति गीत, माइम, स्किट, वन ऐक्ट में प्रथम, तात्कालिक भाषण, समूह गीत, एकल गीत, लोक नृत्य, रंगोली व चित्रकला में द्वितीय तथा कार्टून व क्ले मॉडलिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। दल के साथ डॉ. के एन. नागाइच व श्रीमती रजनी निकुम ने छात्र -छात्राओं का मार्गदर्शन किया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एन एस. तोमर ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: