सोमवार, 2 मार्च 2009

साइकिल से आये साइकिल से रवाना

साइकिल से आये साइकिल से रवाना

ग्वालियर दिनांक 28.02.2009- नगर निगम में 34 वर्ष से शहर के विद्युत संधारण से जुड़े निगम के कार्यपालनयंत्री विधुत हनुमंत सिंह कौचर आज सेवानिवृत्त हुये। इस अवसर पर निगम के विधुत विभाग ने उनका विदाई समारोह आयोजित किया जिसमें नगर निगम के विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित हुये।

       महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा श्री कौचर के विदाई समारोह में बोलते हुये कहा कि श्री कौचर ने कार्यपालनयंत्री रहते हुये नगर में भारत की चौथी शहीद ज्योति की स्थापना महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर की। श्री कौचर के द्वारा इसके अतिरिक्त विगत वर्ष इन्वेस्टर मीट के दौरान सम्पूर्ण ग्वालियर शहर को प्रकाशमान किया। उनके कार्यकाल में आज शहर में विभिन्न चौराहों पर 175 हाईमास्ट और 12 हजार सोडियम फिटिंग 6500 टयूब सेट विभिन्न कॉलोनियों, बस्तियों में लगाई गई। नगर निगम में श्री कौचर की अपनी एक अलग ही पहचान है।

निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज श्री कौचर को महाराज बाड़े से विदाई दी गई। अपनी इस विदाई में श्री कौचर उसी साइकिल पर बैठकर रवाना हुये जिस साइकिल पर बैठकर 34 वर्ष पूर्व श्री कौचर निगम के विधुत विभाग में नौकरी करने उपस्थित हुये थे। अपने विदाई समारोह में नगर निगम के साथी अधिकारियों को धन्यवाद देते हुये श्री कौचर ने कहा कि जब 34 वर्ष पूर्व उनकी नियुक्ति नगर निगम में हुई थी तब शहर के मुख्य मार्गों, गांधी रोड, मेला रोड, तानसेन रोड, खेड़ापति रोड पर 20 वॉट के टयूब सेट लगे थे। यहां तक जीवाजीचौक पर भी 40 वॉट के टयूवसेट प्रकाशमान थे।

उन्होंने कहा कि उन्होंने 28 तारीख को ही निगम में प्रथम ज्वाईनिंग दी थी तथा संयोग से 28 तारीख को ही वे सेवानिवृत्त हो रहे हैं। हसमुख स्वभाव के श्री कौचर नगर निगम में सिक्ख समुदाय के एकमात्र अधिकारी रहे तथा अपने कार्यकाल में उन्होंने जो उल्लेखनीय कार्य किये उनके कारण श्री कौचर निगम में सदैव एक उदाहरण के रूप में जाने जाते रहेंगे। श्री कौचर की विदाई समारोह में महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, जनकार्य प्रभारी रविन्द्र सिंह राजपूत सभापति बिजेन्द्र सिंह जादौन, कार्यपालनयंत्री नगर निगम दिनेश अग्रवाल, जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, सहायकयंत्री विद्युत देवी सिंह राठौर, सिटीप्लानर विष्णु खरे उपस्थित हुये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: