ग्रामीण पेयजल समस्या निवारण हेतु जनपद स्तरीय प्रकोष्ठ गठित
ग्वालियर 14 मई 09। ग्रीष्म मौसम के कारण भू-जल स्तर में निरन्तर रूप से गिरावट आने से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित पेयजल स्त्रोतों में कम पानी आने अथवा स्त्रोत खराब होने की शिकायतें प्राप्त होती हैं, जिससे आकस्मिक पेयजल समस्या उत्पन्न हो सकती है। इस बात को दृष्टिगत रखकर ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल स्त्रोतों की शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु ग्वालियर जिले के चारों जनपद पंचायत कार्यालयों में पेयजल शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा ने हाल ही में एक आदेश जारी कर चारों स्थानों पर उपयंत्रियों को प्रभारी तैनात कर दिया है। जनपद पंचायत मुरार के लिये उपयंत्री श्री माता प्रसाद कैलासिया, घाटीगांव (बरई) के लिये उपयंत्री श्री आर डी.एस. दण्डौतिया, डबरा हेतु उपयंत्री श्री जी. पी. शर्मा तथा जनपद पंचायत भितरवार के पेयजल शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के लिये उपयंत्री श्री के. के. शर्मा को प्रभारी बनाया गया है।
प्रकोष्ठ में शिकायत पंजी का संधारण किया जायेगा। जिसमें शिकायत का समय एवं निराकरण की कार्यवाही विवरण दर्ज होगा। श्री शर्मा ने कहा है कि पेयजल समस्या का शिकायत मिलते ही निराकरण किया जायेगा। इस दिशा में लापरवाही करते पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी /कर्मचारी पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें