ग्वालियर चंबल संभाग में 139 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरे
ग्वालियर 6 नवम्बर 08। आज ग्वालियर चंबल संभाग से विधान सभा निर्वाचन के लिये 139 अभ्यर्थियों के लिये नाम निर्देश पत्र दाखिल किये। ग्वालियर से 12, श्योपुर से 9, अशोक नगर से 11, भिण्ड से 16, गुना से 35, दतिया से 17, शिवपुरी से 22, मुरैना से 17 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 ग्वालियर ग्रामीण से श्री महेन्द्र सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया । विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 16 ग्वालियर पूर्व से श्री मुन्नालाल गोयल ने काँग्रेस, श्रीमती ऊषा शर्मा ने बहुजन समाज पार्टी, श्री सतीश सक्सेना ने भारतीय जन शक्ति पार्टी एवं श्री वीरेन्द्र सिंह तोमर ने इंकलाब पार्टी के उम्मीदवार के रूप में पर्चे भरे । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 17 ग्वालियर दक्षिण से श्री नितिन अगासी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 18 भितरवार से श्री उदयभान सिंह रावत ने समाजवादी पार्टी व श्री सुरेन्द्र सिंह कमरिया ने राष्ट्रीय समानता दल के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किये । 6 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19 डबरा (अजा) से श्रीमती इमरती देवी ने काँग्रेस एवं श्री संजय ,सुश्री लीलावती शाक्य व श्री कमलेश कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में पर्चे भरे ।
गुना जिले के विधानसभा क्षेत्र बमोरी से श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया इण्डियन नेशनल काँग्रेस, श्री शिवलाल निर्दलीय, श्री खुमान सिंह लौधा निर्दलीय, श्री कन्हैयालाल अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी, श्री नंदकिशोर आदिवासी सी.पी.आई, खिलन सिंह निर्दलीय, श्री मनोज निर्दलीय, श्री रामनिवास समाजवादी पार्टी, संजय प्रताप समाजवादी पार्टी और श्री पहलवान सिंह ने रिपब्लिकेशन पार्टी से नामाकंन पत्र दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र गुना -----श्री पन्ना लाल शाक्य भारतीय जनता पार्टी, श्री घासीराम इण्डियन नेशनल काँग्रेस, श्रीमती संगीता इण्डियन नेशनल काँग्रेस, श्री पर्वत सिंह बागडी इण्डियन नेशनल काँग्रेस, श्री जगदीश खटीक समाजवादी पार्टी, श्री गब्बू पारदी बहुजन समाज पार्टी, श्री दीवान सिंह जाटव निर्दलीय, श्री रामचरण अहिरवार निर्दलीय, श्री पन्ना लाल निर्दलीय, श्री रामबाबू कोली सी.पी.आई, श्री कमरलाल बहुजन समाज पार्टी, श्री गजेन्द्र सिंह परिहार सी.पी.आई, श्री रमेश इण्डियन नेशनल काँग्रेस और रामेश्वरी ने बहुजन समाज पार्टी से नामाकंन पत्र दाखिल किया।
विधानसभा क्षेत्र चांचौडा सुमित्राबाई निर्दलीय, राजकुमारी गुर्जर बहुजन समाज पार्टी, ममता मीना भारतीय जनता पार्टी, श्री शिवनारायण मीना इण्डियन नेशनल काँग्रेस और श्री हरिसिंह गुर्जर ने बहुजन समाज पार्टी से नामाकंन पत्र दाखिल किया।
विधानसभा क्षेत्र राधौगढ श्री मूलसिंह इण्डियन नेशनल काँग्रेस, श्री रंगलाल लौधा निर्दलीय, श्री चंचल कुमार जैन भारतीय जनता पार्टी, श्री इफ्तखार हुसैन इण्डियन नेशनल काँग्रेस, श्री बाबूलाल साहू भारतीय जनशक्ति और श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी ने बहुजन समाज पार्टी से नामाकंन पत्र दाखिल किया।
मुरैना जिले के सबलगढ विधान सभा क्षेत्र से श्री रमेश चन्द्र शर्मा निर्दलीय, मथुरा प्रसाद निर्दलीय, श्री गोपी निर्दलीय, श्री बृजेन्द्र भदौरिया समानता दल, जौरा विधान सभा क्षेत्र से श्रीमती पार्वती निर्दलीय, श्री छगराम मौर्य गोंडवाना गणतंत्रपार्टी, सुमावली विधान सभा क्षेत्र से अशोक समानता दल, श्री रणजीत सिंह निर्दलीय, श्री धारा सिंह समाजवादी पार्टी, मुरैना विधान सभा क्षेत्र से श्री दीपक यादव गोंडवाना , दिमनी विधान सभ क्षेत्र से श्री प्रेम सिंह राष्ट्रीय जनतादल, रमाशंकर शर्मा समानता दल, श्री शिवसिंह तोमर निर्दलीय, श्री रामनिवास व्यास निर्दलीय, केशव सिंह निर्दलीय, अम्बाह विधान सभा क्षेत्र से श्री सुरेन्द्र समाजवादी पार्टी, श्री भगवानदास निर्दलीय रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है।
शिवपुरी विधान सभा क्षेत्र से श्री माखनलाल भारतीयजनता पार्टी, श्री नन्द किशोर निर्दलीय, श्री महेन्द्र कुमार कोठारी निर्दलीय, दधिराम गुर्जर निर्दलीय, पोहरी विधान सभा क्षेत्र से वीरपाल सिंह भारतीय विकास पार्टी, खेत सिंह समाजवादी पार्टी, एन पी शर्मा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्रीमती रामश्री, राष्ट्रीय समानता दल, भरोसी निर्दलीय, रामकली लोकजनशक्ति पार्टी, कपूरी निर्दलीय, रामकुमार निर्दलीय , बृजमोहन निर्दलीय, पिछोर विधान सभा क्षेत्र से कौशल किशोर शर्मा बहुजन समाजपार्टी, सुख सिंह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, करैरा विधान सभा क्षेत्र से मुंकेश निर्दलीय , अर्जुन निर्दलीय, कोलारस विधान सभा क्षेत्र से श्री जगन्नाथ जाटव निर्दलीय , श्री महेन्द्र सिंह लोकजनशक्ति पार्टी, श्री महाराज सिंह कुशवाह निर्दलीय, पंचूराम निर्दलीय , रामजीलाल धाकड़ राष्ट्रीय समानता दल से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये।
दतिया विधान सभा क्षेत्र से श्री बाबू सिंह राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, श्री महेश निर्दलीय, श्रीमती रेखा नायक भारतीय जनशक्ति पार्टी, श्रीमती सुदामा तिवारी निर्दलीय, नीरजा तिवारी निर्दलीय, राकेश साहू निर्दलीय, प्रमोद मिश्रा निर्दलीय सेंवढा विधान सभा क्षेत्र से हरिशंकर निर्दलीय, हरिनारायण निर्दलीय, भाण्डेर विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती राममूर्ति प्रजापति राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, संतोष कुमार निर्दलीय, राजेश चौधरी राष्ट्रीय समानता दल राधेश्याम प्रजापति अपना दल, आशाराम भारतीय जनता पार्टी, दया राम राहुल बहुजन समाज पार्टी, चरण सिंह लोक जन शक्ति पार्टी, राम सिंह भारतीय बहुजन पार्टी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये।
भिण्ड विधान सभा क्षेत्र से श्री नीरज समाजवादी पार्टी, श्री अभिलाश बहुजन समाज पार्टी, चौधरी राकेश भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस , अटेर विधान सभा क्षेत्र से अरविन्द भारतीय जनता पार्टी, जनवेद कं पार्टी, लहार विधान सभा क्षेत्र से सर्वेश निर्दलीय, जितेन्द्र निर्दलीय, पंकज लोकजशपार्टी, रामगोविन्द बहुजन समाज पार्टी, मेहगांव विधान सभा क्षेत्र से बृजेन्द्र सिंह समाजवादी पार्टी, तिलक सिंह बहुजन समाज पार्टी, दशरथ निर्दलीय, शेर सिंह निर्दलीय, रामेश्वर दयाल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राजेश निर्दलीय, नाथू सिंह निर्दलीय ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये।
अशोक नगर विधान सभा क्षेत्र से गोपाल कौल भारतीय राष्ट्रीय पार्टी, रामसुमन भा जनशक्ति पार्टी, मनोज कुमार समाजवादी पार्टी, रमेश धानुक कंम्युनिष्ट पार्टी माले , अमरजीत कौर भारतीय जनता पार्टी, चन्देरी विधान सभा क्षेत्र से नारायण प्रसाद बहुजन समाज पार्टी, गोपाल सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस , राजेन्द्र सिंह भारतीय जनशक्ति पार्टी, मुगावली विधान सभा क्षेत्र से अरविन्द जैन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस , देशराज सिंह जनशक्ति पार्टी, गौतम सिंह निर्दलीय ने आज नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये।
श्योपुर विधान सभा क्षेत्र से श्री बृजराज सिंह चौहान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस , श्री बाबूलाल मीणा बहुजन समाज पार्टी, श्रीमती दुर्गेश नंदिनी समाजवादी पार्टी, हीरालाल मालवीय समानता दल , मोतीलाल निर्दलीय दिनेश सिहल निर्दलीय, हरिविलास आदिवासी निर्दलीय, विजयपुर विधान सभा क्षेत्र से मदन आदिवासी निर्दलीय, रमेश सिंह समाजवादी पार्टी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें