निगमायुक्त ने निर्वाचन व्यवस्थाओं के लिये कंट्रोल रूम बनाया
ग्वालियर दिनांक 7 नवम्बर 2008: म.प्र. विधान सभा निर्वाचन 2008 का मतदान दिनांक 27/11/2008 के लिये निगमायुक्त डॉ पवन शर्मा ने निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के तैनाती के आदेश जारी किये । आदेशानुसार 3 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2008 तक सब फायर बिग्रेड कार्यालय राजमाता विजयाराजे सिंधिया हॉकी स्टेडियम छत्री बाजार पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई। देवेन्द्र जखेनीया, हैड फायरमैन इस नियंत्रण कक्ष के प्रभारी होंगे। उनके सहयोग के लिये अजय गुप्ता क्षेत्राधिकारी को तैनात किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष निर्वाचन संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करायेगा तथा महत्वपूर्ण सूचनाओं को आयुक्त/अपर आयुक्त तथा निर्वाचन प्रभारी व संबंधित को अवगत करायेगा। श्री देवेन्द्र जखेनीया का मोबाईल नम्बर 9752097027 तथा 9301476101 एवं दूरभाष क्र.2454101 है । श्री गुप्ता का मोबाइल क्र.9981142035 है । व्यवस्थाओं के संबंध में इन से उक्त नम्वरों पर सहयोग लिया जा सकता है ।
निगमायुक्त द्वारा जारी निर्देशों में मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं का समस्त उत्तरदायित्व क्षेत्राधिकारियों को सौंपा गया है। ये क्षेत्राधिकारी नगर निगम सीमा क्षेत्र में सार्वजनिक सम्पत्ति पर लिखे जाने वाले नारों तथा वाणिज्यिक संदेशों को मिटाने का कार्य और निर्वाचन के 48 घण्टे पूर्व मतदान केन्द्रों के 200 मीटर की दूरी पर लिखे हुये सभी नारों को मिटाने का कार्य पोस्टर तथा बैनर हटाने का कार्य करेंगे।
मतदान केन्द्रो की व्यवस्थाओं का समस्त उत्तरदायित्व क्षेत्रााधिकारियों का होगा । उनके द्वारा नगर निगम सीमा क्षेत्र में सर्वजनिक सम्पत्तियों में लिखे जाने वाले नारों तथा वाण्ज्यिक संदेशों को मिटाने का कार्य और निर्वाचन के 48 घण्टे पूर्व मतदान केन्द्रो के 200 मीटर की दूरी पर लिखे हुये सभी नारों को मिटाने का कार्य पोस्टर तथा वैनरों को हटाने का कार्य किया जावेगा । मतदान केन्द्रो में पानी विघुत इत्यादि की समस्त व्यवस्थाऐ 26 नवम्बर को दोपहर 12:00 बजे तक पूर्ण पालन प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें । मतदान केन्द्र की नम्वारिंग का कार्य तथा सभी क्षेत्राधिकारी अपने अपने मतदान केन्द्रो पर मतदान पाटियों को पानी पिलाने के लिये चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पानी पिलाने हेतु नियुक्त करेगें । श्री गोडिया कार्यपालन यंत्री जलप्रदाय खण्ड क्र. 1 एल.एन. आई .पी ई. में मतगणना स्थल पर दिनांक 29 से 9.12.08 तक एवं महारानी लक्ष्मी बाई महाविद्यालय निर्वाचन सामग्री वितरण केन्द्र पर दिनांक 23.11.08 से 09.12.08 तक तथा नगरीय क्षेत्र में स्थापित होने वाले सभी मतदान केन्द्रो पर पेयजल व्यवस्था बनाये रखने के लिये उत्तरदायी होगे । दिनांक 26.11.2008 एवं 27.11.2008 को सायंकाल सभी मतदान केन्द्रो पर पानी पहुंचाने की व्यवस्था करेगें । पानी पहुंचाने की व्यवस्था में संलग्न किये गये सभी कर्मचारियों की नामित डयूटी लगाकर उनकी सूची निर्वाचन प्रभारी को दिनांक 15.11.2008 तक उपलब्ध करायेगें ।
जिन सुनिश्चित करें कि जिन भवनों में चार से अधिक मतदान केन्द्र है वहां पानी का टेंकर 26.11.2008 को सांयकाल 5:00 बजे तक आवश्यक रूप से रखवा दिये जावे । 27.11.2008 को प्रात: 5:00 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक इन टेंकरो को पुन: भरवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे । कार्यपालन यंत्री विघुत नगरीय क्षेत्र में बनाये गये मतदान केन्द्रो के पहुंच मार्गो के विघुत संधारण का कार्य 15.11.2008 तक पूर्ण कर लिया जावे। मतदान केन्द्रो की विघुत व्यवस्था का उत्तरदायित्व क्षेत्राधिकारियों को सौंपा गया है, किन्तु इस कार्य में यदि क्षेत्राधिकारियों को कठिनाई आती है और वे आपसे संपर्क करते हेै तो उनकी कठिनाइ्र को हल करने की व्यवस्था करें ।
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
3 वर्ष पहले






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें