विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 7 नवम्बर 2008: मदाखलत विभाग के दस्ते के द्वारा कोटेश्वर रोड पर
पर श्री रमेश सविता द्वारा बिना स्वीकृति के किये जा रहे अवैध निर्माण को मौके पर जाकर बन्द कराया गया । दिनांक 06.नवम्बर 08 को दौलत गंज में मोबाइल कोर्ट सी.जे एम के द्वारा की जा रही कार्यवाही के दौरान नितिन गोयल निवासी दौलतगंज, इरफान खान निवासी गेंडेवाली सडक, गोलू उर्फ लायक सिंह भदौरिया निवासी महलगांव के द्वारा मदाखलत दस्ते पर हमला किया व शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई उक्त तीनो के खिलाफ मदाखलत कर्मी प्रदीप गुप्ता के द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली पुलिस ने उक्त तीनों के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 353,186 ,294,506,34 के तहत मुकदमा दर्ज कर उक्त तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है । आज मदाखलत दस्ते के द्वारा सम्पत्ति विरूपण के तहत तानसेन नगर , हजीरा चौक रसूलाबाद महाराजा मानसिंह कॉलेज तक लगे बैनर फ्लेक्स क्यूक्स बोर्ड आदि को हटाया गया तथा हटाने से पूर्व उनकी वीडियों ग्राफी कराई गई उसके पश्चात उक्त क्षेत्रों से 16 बैनर 2 वोर्ड 5 कियोस्क आदि हटवाए गये तथा क्षेत्र क्र. 3 वार्ड क्र. 12 में 2 स्थानों क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र 3 के निर्देश पर पुताई कराई गई । उसके पश्चात नेहरू कॉलोनी व मुरार चौराहा सी.पी.कॉलोनी गोले का मंदिर आदि विभिन्न क्षेत्रों से 2 बैनर 20 झण्डी 2 जगह सी.पी.कॉलोनी में विभिन्न राजनीतिक दलों के नारे लिखे थे जिन्हें पुतवाया गया एवं फोटो ग्राफी कराई गई । मदाखलत दस्ते के द्वारा मोबाइल कोर्ट की गई कार्यवाही में 4200/- रू. का जुर्माना किया गया है ।
कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, मदाखलत सहायक निरीक्षक सुरेश शर्मा, अजय सक्सैना, राधेश्याम शर्मा, सुघर सिंह दरोगा, श्यामसुंदर शर्मा एवं विजय माहौर समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
3 वर्ष पहले






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें