व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने पर आठ प्रत्याशियों को नोटिस जारी
ग्वालियर, 19 नवम्बर 08/ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 17 ग्वालियर दक्षिण के रिटर्निंग आफीसर द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने पर आठ उम्मीदवारों को सूचना पत्र जारी किये गये हैं । पत्र के द्वारा अभ्यर्थियों को अवगत कराया गया है कि चुनाव प्रचार का दिन प्रतिदिन का व्यय लेखा निर्धारित अवधि में प्रस्तुत किया जाना था, जो नहीं किया गया है ।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार मांग उपरांत का लेखा प्रस्तुत न करने को अभ्यर्थी की बड़ी विफलता समझा जायेगा एवं उसके विरूद्व भारतीय दण्डसंहिता की धारा के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी । जिन उम्मीदवारों को सूचना पत्र जारी किया गया है, उनमें सर्व श्री अनिल सर, प्रदीप रावल दास, श्यामलाल कुशवाह, शहाबुद्दीन, विजय सिंह किटकिरिया,रविन्द्र उर्फ रवि तोमर, सिद्वार्थ कुशवाह तथा ओम प्रकाश खण्डेलवाल शामिल हैं । इन उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि वे अपना प्रतिदिन का व्यय लेखा तीन दिवस में प्रस्तुत करे । अन्यथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की जाने वाली दण्डात्मक कार्रवाई के लिये उम्मीदवार स्वयं जिम्मेदार होंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें