माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण आज प्रशिक्षण स्थल पर डाक मतपत्र की भी सुविधा
ग्वालियर 19 नवम्बर 08 । विधानसभा निर्वाचन के दौरान तैनात किये जाने वाले माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण 20 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से मेडीकल कालेज के भगवत सहाय सभागार में रखा गया है । इस प्रशिक्षण में 350 माइक्रो ऑब्जर्बर को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण स्थल पर कर्मचारियों को डाक मतपत्र डालने की सुविधा प्रदान करने के लिये फेसिलेटेशन सेंटर भी स्थापित किया जायेगा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने डाक मतपत्र प्रदान करने एवं मत अंकित करने के पश्चात उन्हें एकत्रित कराने के लिये विधानसभावार सहायक रिटर्निंग अधिकारी समेत अन्य कर्मचारी तैनात किये हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों को साफ तौर पर हिदायत दी है कि फेसिलेटेशन सेंटर में मतदाताओं (कर्मचारियों) को कोई कठिनाई न हो । उन्होंने डयूटी पर लगाये गये माइक्रो ऑब्जर्बर को प्रदाय किये जाने वाले निर्धारित फार्म का सत्यापन करने और सील किये गये बॉक्स में पोष्टल वेलेड इकट्ठे करने के निर्देश दिये हैं। मतदान में पूरी गोपनीयता रखने के निर्देश भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिये हैं । डिप्टी कलेक्टर श्री नियाज अहमद खान को इस कार्य का नोडल अधिकारी बनाया गया है ।
डाक मतपत्र प्राप्त करने के लिये संबंधित कर्मचारी को अपना पहचान पत्र लाना आवश्यक है । पहचान पत्र के रूप वोटर कार्ड, राशन कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, निर्वाचन डयूटी आदेश आदि मान्य होंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें