मतदान केन्द्र पर लगानी होंगी दो कतारें ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में बताये गये आयोग के नये दिशा निर्देश
ग्वालियर 19 नवम्बर 08। मतदान दिवस को मतदान केन्द्र के बाहर मतदाताओं की दो कतारें लगानी होंगी। इनमें से एक कतार उन मतदाताओं की होगी जिनके पास फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र (इपिक) होंगे। दूसरी लाइन ऐसे मतदाताओं की होगी जिनके पास इपिक नहीं है। ऐसे मतदाता निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न पहचान पत्रों में से किसी एक के होने पर मतदान कर सकेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये ऐसे ही विभिन्न दिशा निर्देशों की जानकारी आज यहां राज्य स्वास्थ्य प्रबन्धन एवं संचार संस्थान में प्रेक्षक श्री पी एच कुरियन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15 ग्वालियर की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों को दी गई। बैठक में इस क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी श्री वेद प्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी एस चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्री नियाज अहमद खान एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश मिश्रा मौजूद थे।
निर्वाचन प्रेक्षक श्री कुरियन ने सभी प्रत्याशियो एवं उनके प्रतिनिधियो से कहा कि मतदान के दौरान सभी प्रत्याशियों के एजेण्ट मौजूद रह, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और किसी को शिकायत का मौका न मिले। श्री कुरियन ने यह भी कहा कि मतदाताओ को परची प्रदान करने के लिये बनाये जाने वाले बूथ मतदान केन्द्र से दो सौ मीटर की दूरी पर हों और दी जाने वाली पर्चिओं में किसी भी प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह अंकित न हों। साथ ही बूथ आचार संहिता का पालन करते हुए बनाये जायें। उन्होंने कहा किसी भी प्रत्याशी को यदि आचार संहिता के संबंध में कोई सूचना देनी हो तो उनसे मोबाइल फोन नम्बर 9407223302 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से कड़ाई से आचार संहिता पालन करने की अपेक्षा व्यक्त की।
रिटर्निंग अधिकारी श्री वेद प्रकाश ने प्रत्याशियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि आगामी 27 नवम्बर को मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर उनके एजेण्ट प्रात: सात बजे पहुंच जायें और मोकपोल देखें। उन्होंने बताया कि मोकपोल प्रात: सवा सात बजे किया जाना है। यदि प्रात: 7.25 तक विभिन्न दलों के एजेण्टस नहीं पहुंचे तो भी मोकपोल सम्पन्न करा लिया जायेगा।
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों के सुझाव सुने गये और उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें