क्रिटिकल एवं वल्नरेवल मतदान केन्द्रों पर होगी माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती प्रेक्षकों की मौजूदगी में प्रशिक्षण सम्पन्न
ग्वालियर, 20 नवम्बर 08/ माइक्रो ऑब्जर्वर को क्रिटिकल एवं वल्नरेवल मतदान केन्द्रों पर तैनात किया जायेगा । इसलिए मतदान केन्द्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर का ऐसा व्यवहार होना चाहिये जिससे पीठासीन अधिकारी समेत प्रत्याशियों के पोलिंग एजेण्टो को यह एहसास हो कि उनकी हर गतिविधि पर निर्वाचन आयोग द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है । फलत: स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न हो सकें । यह बात आज यहाँ भगवत सहाय मेडीकल कॉलेज के सभागार में आयोजित हुए माइक्रो ऑब्जर्वर्स के प्रशिक्षण में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15 ग्वालियर के निर्वाचन प्रेक्षक श्री पी.एच.कुरियन ने कही । माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रशिक्षण में करीबन 350 केन्द्रीय कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया । जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी सहित निर्वाचन प्रेक्षकों ने इस मौके पर माइक्रो ऑब्जर्वर के दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
प्रेक्षक श्री कुरियन ने कहा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है । अत: वे अपनी डयूटी की गंभीरता को समझें और मुस्तैदी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें । इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता पर सख्त कार्रवाई भी होगी । श्री कुरियन ने यह भी कहा कि वे मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी को कोई निर्देश न दें अपितु सावधानी पूर्वक मतदान प्रक्रिया का वर्यवेक्षण करें और उसकी रिपोर्ट प्रेक्षक को सौंपे । 16 ग्वालियर पूर्व के प्रेक्षक श्री जी कुमार नाइक ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर को यदि मतदान के दौरान कोई अनियमितता दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल संबंधित प्रेक्षक को दी जाये । 14 ग्वालियर ग्रामीण के प्रेक्षक श्री हेगे खोड़ा, 17 ग्वालियर दक्षिण के प्रेक्षक श्री बी.एल.मीणा, 18 भितरवार के प्रेक्षक श्री मानस मेहरोत्रा तथा 19 डबरा के प्रेक्षक श्री आर.कराइकल वालावन ने भी माइक्रो ऑब्जर्वर केर् कत्तव्यों के बारे में उपयोगी जानकारी दी ।
जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर को निर्वाचन प्रेक्षक के सीधे नियंत्रण में काम करना होगा । मतदान के दिन माइक्रो ऑब्जर्वर को मोकपोल पर नजर रखनी है । यदि प्रमुख दलों के अभ्यर्थियों के एजेण्ट की गैर मौजूदगी में मोकपोल हुआ तो उसकी सूचना तत्काल प्रेक्षक व संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को अवश्य दी जाये । उन्होंने बताया कि माइक्रो ऑब्जर्वर ई. व्ही. एम. का व्यवहारिक ज्ञान एवं आयोग के दिशा-निर्देशों को भलीभाँति समझ लें, जिससे मतदान के दिन उन्हें दायित्व निर्वहन में कोई कठिनाई न हो ।
26 नवम्बर को रवाना होंगे माइक्रो ऑब्जर्वर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि क्रिटिकल व वल्नरेवल मतदान केन्द्रों के लिए तैनात किये गये माइक्रो ऑब्जर्वर को 26 नवम्बर को स्थानीय के.आर.जी. कॉलेज से रवाना किया जायेगा । सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को इस दिन प्रात: 10 बजे के.आर.जी. कॉलेज में रिपोर्ट करने को कहा गया है । माइक्रो ऑब्जर्वर को रवाना करने से पहले संबंधित निर्वाचन प्रेक्षक उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें